जीआरपी अनुभाग के सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता

गोरखपुर |       दिनांक 22.03.21 को पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी गोरखपुर बलिया अनुभाग गोरखपुर के निर्देशन में गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी के अभियान के तहत जी.आर.पी. के सर्विलांस शाखा द्वारा कुल 21 अदद मोबाइल की बरामदगी कर उनके धारकों को सुपुर्द किया गया जिनकी अनुमानित कीमत 2,25,000 रुपए हैं और मोबाइल धारक राकेश पांडे , सरोज पाल , रामसिंह यादव , अर्पिता , जायसवाल , अमन प्रियदर्शी , जयशंकर , आनंद मोहन , सताक्षी अग्रहरी , चंद्रेश राव , सत्य नारायण यादव , अमरजीत , रामभरोसे , मनोरमा कुमारी , मुख्य आरक्षी महेंद्र कुमार , रोहित चौरसिया , ओमप्रकाश , मोहम्मद आसिफ , पवन मौर्या , केसरी नंदन , संदीप कुमार ओझा , उदय नारायण यादव जो गोरखपुर के गाजीपुर , बलिया , आजमगढ़ , मऊ , बलरामपुर , कुशीनगर तथा अन्य अनुभाग के लखनऊ अंबेडकर नगर गाजियाबाद बिहार प्रांत के विभिन्न जिलों से आकर अपना मोबाइल प्राप्त कर पुलिस अधीक्षक रेलवे महोदय वह सर्विलांस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया और इन सभी के मोबाइल फोन चोरी हो गए थे जिसकी रिपोर्ट मोबाइल मालिको ने संबंधित जी.आर.पी. थानों में की थी जिसके उपरांत सर्विलांस टीम की लगातार प्रयास से इन सभी का मोबाइल बरामद किया          |

आपको बता दे कि बरामदगी करने वाली टीम में क्रमश: निरीक्षक ओम प्रकाश सर्विलांस जीआरपी अनुभाग गोरखपुर , का0 इन्दु प्रकाश सर्विलांस शाखा जीआरपी अनुभाग गोरखपुर , का0 आशीष कुमार सर्विलांस शाखा अनुभाग गोरखपुर , का0 अभितेज सिंह सर्विलांस शाखा जीआरपी अनुभाग गोरखपुर , का0 रणजीत कुमार सर्विलांस शाखा जीआरपी अनुभाग गोरखपुर उपस्थित रहे और टीम द्वारा किए गये इस सराहनीय कार्य को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार स्वरूप रु. 5000/- की घोषणा की एवं टीम को आगे भी ऐसे लगन तथा मेहनत से राष्ट्र सेवा करने की सलाह दी         |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *