जीवन में भटकाव से बचें-जैन मुनि प्रशांत शेखर विजय

ठाणे । ठाणे कोकण शत्रुंजय तीर्थ में विराजमान जैन मुनि प्रशांत शेखर विजय ने कहा की हर इंसान को अपने जीवन में भटकाव से दूर रहना चाहिए , उसके लिए जरुरी है कि जीवन में जिन भी चीज़ो का चुनाव किया जाय वह बहुत सोच समझ करना चाहिए , उन्होंने कहा कि चाहे व्यक्ति हो या आपकी आदते , इसके साथ में हर इंसान को अपने जीवन में एक गोल जरुर निश्चित करना चाहिए जिससे उसके जीवन को सही दिशा मिल सके , जब गोल सामने होगा तब वक्त का मैनेजमेंट करना भी आसान होगा , जीवन में सबकुछ जरुरी है लेकिन अपने लीमिट में रहकर , किसी भी चीज़ की अति हमेशा बुरी ही होती है यह इंसान को हमेशा याद रखना चाहिए ।

इंसान को अगर जीवन में बेहतर रिजल्ट चाहिए तो हमेशा उसे अपने गोल पर फोकस रखना चाहिए , एक बार में एक काम ही करना चाहिए , अपने साथ और अपने काम के साथ हमेशा इंसान को ईमानदार रहना चाहिए , इसके साथ ही जो भी कर रहे है उसको आनंद के साथ करे या फिर उसका पूरा आनंद उठाये , आपको क्या करना है और जीवन में कहां पहुचना है इसकी एक रुपरेखा जरुर होनी चाहिए तभी आप जीवन को बेहतर तरीके से जी सकते है , अपने रोज के कार्यो की लिस्ट बनाये कैलेंडर की तारीख को मार्क करे , इससे आपको यह याद रहेगा कि कौन से काम के लिए क्या डेड लाइन है , कोशिश करे कि यह सब चीज़े आपके सामने हो , जिससे रोज आपको याद आती रहे ।

इससे साथ ही जो चीज़े प्राथमिकता पर (Prioritized to do list) हो उनकी क्रमानुसार लिस्ट बनाये फिर से एक बार कहूंगा हर कार्य को करते हुए उसके वक्त का खास ख्याल रखे , अगर आप अपने सभी कामों को वक्त पर नहीं खत्म करते तब आपकी योजनाए धरी की धरी रह जायेगी , बहुत से लोग बहुत ज्यादा प्रतिभाशाली होते हुए भी जीवन में असफल होते है , उसकी वजह सिर्फ और सिर्फ टाइम का मैनेजमेंट होता है , इसलिए जीवन में याद रखे चाहे आप कॉलेज में हो या फिर अपने जीवन की शुरुवात कर चुके हो , वक्त को पंख लग गया है और आप इसके पाइलट है यह जीवन वहीं पहुचेगा जहां आप चाहेगे ।