जूनियर हाईस्कूल में नौकरी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार 

महाराजगंज |      नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत रेहरा में फर्जी दस्तावेजों के सहारे बेसिक शिक्षा विभाग में कई वर्ष तक शिक्षक की नौकरी करने वाले जालसाज को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया , जालसाज कई माह से पुलिस को चकमा देकर छिपता चला आ रहा था       |

वर्ष 2009 से जूनियर हाई स्कूल रेहरा में तैनात था

पिछले कुछ वर्षों से बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेजों के सहारे शिक्षक की नौकरी कर रहे लोगों की जांच पड़ताल चल रही है ऐसे कई मामलों में मुकदमे भी सूबे के अलग – अलग थानों में विभाग की ओर से दर्ज कराए गए हैं खण्ड शिक्षा अधिकारी नौतनवां के द्वारा थाना पारसा मालिक में हीरा लाल मौर्य 42 वर्ष पुत्र स्व. रामदेव साकिम रानीडीहा थाना खोराबार जिला गोरखपुर के नाम थाना परसा मालिक में खण्ड शिक्षा अधिकारी नौतनवां के द्वारा जूनियर हाई स्कूल में नियुक्त जालसाज के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराया गया था , उक्त अध्यापक फर्जी दस्तावेजों के सहारे पिछले कई वर्षों से बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी कर रहा है और रविवार को थाना परसा मालिक पुलिस उप निरीक्षक प्रिंस कुमार व राम नजर यादव ने पेंडारी चौराहे से उपरोक्त जालसाज अध्यापक को गिरफ्तार कर धारा 63/20/ 419/420/467/468/471 भा.द.वि. के तहत उपरोक्त अभियुक्त को माननीय न्यायालय को प्रेषित कर दिया गया है थाना प्रभारी शाह मोहम्मद ने बताया कि आरोपित हीरालाल दूसरे की मार्कसीट कोफर्जी तरीके से कूट रचित कर अपना फोटो चस्पा कर अध्यापक के पद पर था , पूछताछ में हीरालाल मौर्य ने बताया है कि वह मूल रूप से जिला गोरखपुर रानीडीहा का निवासी है          |