जॉच शिविर आयोजन कार्यक्रम संम्पन

गोरखपुर / झूमिला बाजार  ।   संगम आई हास्पिटल , और  दुर्गावती हॉस्पिटल  के डाक्टरों के द्वारा झुमिला बाजार में निःशुल्क स्वास्थ जाँच, दवा वितरण एवं निःशुल्क आँखों की जाँच किया गया , जिसमे 473 लोगो का जॉच किया गया , जिसमे ज्यादातर लोगो में सफेद मोतियाबिंद काला मोतियाबिंद,माईग्रेन, नाखूना,समलबाई ,रेटिना परेशानी , आँखो मे एलर्जी की समस्या पाया गया ,  68 मरीजों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई जिनका नि:शुल्क ऑपरेशन(दवा और जाँच के खर्च में) संगम आई हॉस्पिटल गोरखपुर में स्थित अस्पताल में कराया जाएगा ।

आँखो की समस्या से कैसे बचा जाए लोगो को कैम्प के माध्यम से बताया गया व समझाया गया वहां पर सभी लोग अपने आँखों की समस्या के प्रति जागरूक भी दिखे ,  संगम आई हास्पिटल के — *डॉ वाई० सिंह और उनकी समस्त टीम और विमला सेवा संस्थान* के सौजन्य से कैम्प के माध्यम से आप सभी लोगो का निरंतर सेवा करता रहेगा इसके लिए प्रतिबद्व है मुझे अपार हर्ष होता है की मै किसी के काम आ सकूँ इस तरह की सोच के साथ आप का अपना संगम आई हास्पिटल आप के साथ निरंतर जुडा रहेगा  ।

“इस शिविर को सफल बनाने में *डॉ इमरान खान, डॉ मनोज यादव(दुर्गावती हॉस्पिटल) डॉ मनीष चौरसिया, डाॅ आशीष कुमार, मनोज मिश्रा(पत्रकार), इशहाक अंसारी, सुधाकर सिंह(प्रधान प्रतिनिधी धोबौली),दद्दन खान* इत्यादि गड़मान्य लोगों का विशेष योगदान रहा  ।