ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर चैन पुलिंग कर उतरे चार दर्जन प्रवासी मजदूर

भदोही ।  उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज में पूर्वोत्तर रेल खंड के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर चेन पुलिंग कर चार दर्जन से ज्यादा प्रवासी मजदूरों के उतर कर भागने में सफल हुए , जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सूरत गुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेन नम्बर 09213 वाराणसी को प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही थी , भदोही जनपद या आसपास जिले से संबंधित प्रवासी मजदूरों के बैठे होने की वजह से जब अपने घर के नजदीक स्टेशन को देखा तो ट्रेन की चेन पुलिंग कर के चार दर्जन से ज्यादा प्रवासी मजदूर उतर कर अपने सामानों सहित भाग निकले ।
मौके पर कोई सुरक्षा बल न होने के कारण प्लेट फार्म तक मजदूर नही पहुंचे आगे पीछे से भाग निकले जानकारी के मुताबिक ट्रेन नम्बर 09213 की चेन पुलिंग 10:17 पर की गई थी उसे दुबारा 10:20 पर ज्ञानपुर रोड से रवाना किया चैन पुलिंग करके भागने वाले यात्रियों में किसी की भी थर्मल स्क्रीनिंग न होने से लोगो में संक्रमण की आशंका बनी है अब आये हुए यात्रियों में से कितने अपनी जांच कराते है या कितने ऐसे ही काम चलाते है , हालांकि मंगलवार को गोपीगंज में यात्रियो के कार्यों को लेकर काफी चर्चा है  ।