ज्ञानोदय विद्यालय में फिर हुआ हादसा कई बच्चे हुए घायल

ठाणे  |  ठाणे स्थित वागले इस्टेट के ज्ञानोदय विद्यालय में आज फिर एक बड़ा हादसा हो गया  यह हादसा करीब दोपहर के 12 से 12.30 बजे के बीच  हुया जिसमे कई बच्चे घायल हो गए , आपको बता दे कि ज्ञानोदय विद्यालय सावरकर नगर का सबसे बड़ा विद्यालय है जिसमे हजारो बच्चे पढ़ते है सूत्रों की माने तो इस विद्यालय का मैनेजमेंट सही नहीं होने के कारण यह हादसा हुया  |
गौरतलब है कि कुछ महीनो पहले इसी विद्यालय में एक शिक्षक ने ही एक शिक्षक के   ऊपर जानलेवा हमला भी करवाया था  जिसमे उसको जेल भी जाना पड़ा था लेकिन फिर भी इस विद्यालय के सिस्टम में कोई सुधार नहीं आया  |
आपको बता दे कि इस विद्यालय में हजारो बच्चे पढ़ते है जिसमे जूनियर के जी से लेकर बीएससी आईटी , और बीएड तक का क्लास चलाया जाता है लेकिन लोगो को निकलने के लिए सिर्फ एक ही गेट बनाया गया है जिसकी बजह से आज यह हादसा हुया |
सवाल यह उठता है कि क्या एक ही बिल्डिंग में इतने सारे क्लास चलाने का मान्यता सरकार ने कैसे दे दिया ?
 आखिर इस पर सरकार और स्कूल प्रशासन की नजर क्यों नहीं पड़ रही है या फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है |