झोलाछाप डॉक्टर के इन्जेक्शन लगाने से युवती के हाथ मे फैला इन्फेक्शन युवती पहुची थाने

गोरखपुर / जोखन प्रसाद  | एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है वही झोलाछाप डाक्टरों की वजह से कई लोगो को तकलीफ झेलना पड़ता है ऐसा ही एक मामला गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के पचौरी का है जहा एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक युवती का उपचार किया तथा उसके हाथ मे इन्जेक्शन लगा दिया जिससे उसका हाथ काला पड़ गया इन्फेक्शन फैलने से दो जगह दवा कराने के बाउजूद ठीक नही होने पर युवती आज थाने पहुची और झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ थाने में तहरीर दिया ।
सुत्रों के मुताबिक रेनू पुत्री चन्द्रकेश ग्राम पचौरी को 21 मई को उसके बड़े पापा से विवाद में चोट लग गया था जिसका इलाज कराने वह पचौरी चौराहा स्थित डेबा डॉक्टर के वहां इलाज कराने चली गयी जहाँ दर्द के नाम पर झोलाछाप डॉक्टर ने सुई लगा दिया गलत सुई लगाने से रेनू के हाथ मे इन्फेक्शन फैल गया और हाथ मे नीलापन आ गया सहजनवां और खजनी स्वास्थ केंद्र पर इलाज कराने के बाद भी सही नही हुई खजनी से रेणु को जिला अस्पताल जाने की सलाह दी गयी है जिला अस्पताल जाने से पहले आज युवती ने झोलाझाप डाक्टर के खिलाफ थाने में तहरीर दि है इस सम्बंध में थानांध्यक्ष देवेंद्र लाल ने कहा कि युवती की तहरीर मिली है उचित कार्यवाही की जाएगी ।