टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते है यह भारतीय

IND VS ZIM : टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 18 अगस्त से शुरू होने जा रही है इस सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है और कई युवा खिलाड़ी स्क्वाड में शामिल किए गए हैं इस दौरे पर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा एक भारतीय साबित होने वाला है ये भारतीय पूर्व क्रिकेटर है जो टीम इंडिया के लिए खेल चुका है और अब जिम्बाब्वे टीम के साथ जुड़ा हुआ है और जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज लालचंद राजपूत साबित होने वाले हैं तथा लालचंद राजपुत इस समय जिम्बाब्वे टीम के टेक्निकल डायरेक्टर के तौर पर कार्यरत हैं वहीं वह साल 2018 से जिम्बाब्वे क्रिकेट से जुड़े हैं और आपको बता दे कि लालचंद राजपूत पहले जिम्बाब्वे टीम के हेड कोच बने थे , उन्होंने कई भारतीय खिलाड़ियों को भी ट्रेनिंग दी है जो इस दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं लालचंद राजपुत भी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं |

आपको बता दे कि लालचंद राजपुत ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में इस सीरीज को लेकर कहा कि जिम्बाब्वे की टीम के लिए एक बेहतरीन मौका है कि वह टीम इंडिया के खिलाफ खेलने वाली है और बांग्लादेश के खिलाफ जीत से टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है हम उसी मोमेंटम को टीम इंडिया के खिलाफ भी जारी रखेंगे तथा जिम्बाब्वे की टीम भारत को आसानी से जीतने नहीं देगी एवं जिम्बाब्वे की वर्तमान टीम सीनियर्स और युवाओं का अच्छा मिश्रण है हालांकि हमें सीनियर खिलाड़ियों की कमी खल रही है जो इंजरी के कारण रिहैब में हैं एवं जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया काफी बदली – बदली नजर आने वाली है. सीरीज में टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है वहीं वी.वी.एस. लक्ष्मण को कोच बनाया गया है वी.वी.एस. लक्ष्मण और लालचंद राजपुत पुराने दोस्त है और उनकी कोचिंग में के.एल. राहुल , रुतुराज गायकवाड़ , संजू सैमसन , राहुल त्रिपाठी , दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी एन.सी.ए. का हिस्सा रहे हैं तथा शिखर धवन और अक्षर पटेल तो उनकी कोचिंग में भारत की ए टीम के लिए खेल चुके हैं      |