टीवी सीरियल प्रोड्यूसर एकता कपूर और बालाजी प्रोडक्शन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अमृतसर |   मशहूर टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर और उनकी कंपनी बालाजी प्रोडक्‍शन के खिलाफ बुधवार को अमृतसर की अदालत में केस दर्ज किया गया है चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट की अदालत में यह केस पंजाबी गायक सिंह बलजीत की शिकायत पर दर्ज किया गया है गायक ने आरोप लगाया है की एकता कपूर ने वेब सीरीज के माध्यम से भारतीय सेना का मजाक उड़ाया है हालांकि इस पे कोर्ट अगली सुनवाई कब करेगी अभी तक तय नहीं हुआ है आपको बता दे की इस बारे में बलजीत सिंह और उनके वकील प्रकाश कौर का कहना है कि एकता कपूर के खिलाफ यह मुकद्दमा उन्होंने कई आर्मी ऑफिसर से बात करने के बाद दर्ज किया है कोर्ट में केस रजिस्‍टर हो जाने से एकता कपूर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं गायक बलजीत सिंह ने एकता कपूर के इस सीरियल पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है साथ ही उन्होंने हिंदू संगठनों से आह्वान किया है कि एकता प्रोडक्शन के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करें इसपे एडवोकेट प्रकाश दीप कौर ने बताया कि उनके मुवक्किल गायक सिंह बलजीत ने एकता कपूर और एकता कपूर के पिता जितेंद्र कपूर और महासभा कपूर के खिलाफ मजीठा रोड थाने में एक शिकायत भी दर्ज की है शिकायतकर्ता बलजीत का कहना है कि बालाजी का अर्थ श्री हनुमान जी है और इस नाम के बैनर तले भारतीय सेना पर अश्लील वेब सीरीज तैयार किया जाना बेहद शर्मनाक काम है और यह कार्य बेहद ही शर्मनाक है इसे देश का कोई भी नागरिक बर्दाश्त नहीं कर सकता   |