ट्रिन,ट्रिन,ट्रिन,.. हैल्लो… हैल्लो कौन- सुधीर त्रिपाठी

सोनाली / महाराजगंज  |  हम वार्ड नं0 11 वाल्मीकिनगर न०पं०सोनौली से मसिउद्दीन (मो०9455084989) ,एवं दूसरी घंटी रामअवध यादव (मो०7380897401) बोल रहे है , जी बताइए हम आपके लिए क्या कर सकते है ?
चेयरमैन साहब हम लोग विकलांग हैं इस लॉकडाउन मे कोई काम नही चल रहा है जिससे घर मे खाने को कुछ भी नही बचा है , कुछ दिन पूर्व आप के द्वारा हम लोगों को राशन प्राप्त हुआ था जो अभी तक चला इस समय हम 0 लोग के घर पे अब कुछ भी खाने को नही बचा है अगर आप के द्वारा कुछ सहयोग नही मिला तो मेरे बच्चे भूखो मरने लगेंगे , आप हमेशा सबका सहयोग करतें है , और हम लोग भी आप से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं ।

न०पं०सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने उपरोक्त व्यक्तियों के इस मार्मिक अपील से भावुक होकर कहा ठीक है मैं आप के घर पे राशन लेकर आ रहा हूँ , और श्री त्रिपाठी ने अपने स्वयं राशन का थैला रखकर उक्त व्यक्तियों के घर पर पहुँचे और उनको राशन देने का कार्य किया , और उनसे कहा कि आप लोग इसका उपयोग करिये फिर किसी भी प्रकार की समस्या आये तो हमे बताइयेगा मैं हमेशा सोनौली नगर के जनता की सेवा के लिए पूरी तत्परता से लगा हूँ , राशन पाकर उक्त जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी झलक पड़ी और श्री त्रिपाठी को खूब आशीर्वाद दिया ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट