ट्रैफिक विभाग पर दुकानदारों से हप्ता मांगने का लगा आरोप 

ठाणे |      एक तरफ जहां ठाणे में ठाणे ट्रैफिक विभाग द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह चल रहा है वहीँ दूसरी तरफ ठाणे ट्रैफिक के कासारवडवली ट्रैफिक विभाग के सीनियर इंस्पेक्टर मनोहर आव्हाड और उनके कुछ हवलदारों द्वारा आजाद नगर परिसर के कुछ दुकानदारों से हप्ता मांगने का मामला सामने आया है इस संदर्भ में राजस्थान संस्कृति संरक्षक संस्था ने राज्य के पुलिस महासंचालक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है आपको बता दे कि पत्र में राजस्थान संस्कृति संरक्षक संस्था के महासचिव राकेश सुराणा ने पुलिस महासंचालक को भेजे पत्र में कहा है कि कासारवडवली ट्रैफिक विभाग में कार्यरत पुलिस निरीक्षक मनोहर आव्हाड एक सप्ताह पहले ठाणे के ब्रह्माण्ड नगर के आजाद नगर स्थित कुछ दुकानों में अपने कुछ साथियों द्वारा वर्दी में आए और उनसे जबरन हप्ता उगाही करने लगे , जब कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध किया तो मनोहर आव्हाड और उनके सिपाहियों द्वारा दुकानदारों से गाली-गलौज किया गया साथ ही झूठे आरोप में F.I.R. दर्ज करने की भी धमकी दी , उक्त सभी बाते कुछ दुकानदारों के दुकानों में लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज में कैद हुआ है और सुराणा का कहना है कि कासारवडवली ट्रैफिक विभाग के इस मन मानी तरीके से धन उगाही से वाघबील , आनंद नगर , पातलीपाड़ा , ब्रह्माण्ड सहित आसपास के परिसरों के दुकानदार परेशान है              |

प्रगति ज्वेलर्स के मालिक ने भी पुलिस आयुक्त के पास की शिकायत

वहीँ ठाणे आजाद नगर परिसर में स्थित प्रगति ज्वेलर्स के मालिक और घोड़बंदर रोड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज जैन ने भी पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर के पास ट्रैफिक विभाग द्वारा मांगे जा रहे हप्ता उगाही की शिकायत की है और पंकज जैन का कहना है कि पहले तो पुलिस निरीक्षक आव्हाड और उनके लोगों ने दूकान के सामने पार्क दोपहिया वाहन को लेकर गाली गलौज की साथ ही धमकी देते हुए कहा कि पास में स्थित बार और रेस्टारेंट के एसोसिएशन डेढ़ लाख का हप्ता दे रहे है और तुम ज्वेलर्स वाले सिर्फ सुरक्षा चाहते हो पैसे देने के नाम पर नानुकुर करते हो      |