ठाणे की माधुरीका पाटकर हिला को मिला अर्जुन पुरस्कार

ठाणे |     राष्ट्रीय क्रीड़ा पुरस्कारों की सूची हाल ही में घोषणा की गई है और ठाणे की मधुरिका पाटकर हिला को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है इस सफलता के लिए मधुरिका पाटकर को चारों तरफ से बधाई दी जा रही है आज राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण किया जाएगा इस बार कोरोना महामारी के वजह से पहली बार इस पुरस्कार का वितरण राष्ट्रपति भवन में नहीं होकर ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा अलग अलग तरह के कुल 74 लोगों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाने वाला है जिसमें 26 लोगों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा जिसमें ठाणे की माधुरीका पाटकर का भी समावेश है आज आयोजित होने वाले इस आयोजन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित रहेंगे इसके अलावा पुरस्कृत होने वाले खिलाड़ी अपने शहर के स्पोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया सेंटर में उपस्थित रहेंगे साथ ही क्रीड़ा मंत्री किरण रिजिजू व कुछ विशिष्ट लोगों की भी उपस्थिति विज्ञान भवन में रहेगीं ठाणे की मधुरिका पाटकर को लगभग सवा सौ से अधिक मिल चुके हैं और तीन राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भी भाग लिया है इसके साथ ही 13 बार महाराष्ट्र राज्य चॅम्पियनशिप मिला है और मधुरिकाला शिवछत्रपती पुरस्कार सन्मानित की गई है युथ नॅशनल चॅम्पियनशिप , ठाणे क्रीडा पुरस्कार , ठाणे भूषण पुरस्कार , ठाणे गौरव जैसे तमाम पुरास्कारों से भी सम्मानित किया गया है   |