ठाणे के कई इलाको में हुए सीआरपी जवांन तैनात 

ठाणे |  ठाणे में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है जिसको देखते हुए अब ठाणे के कई इलाको में सीआपी जवानो को तैनात किया गया तो वही ठाणे स्थित लोकमान्य नगर में  भी आज सीआरपी की एक विशेष टुकड़ी तैनात की गई  इस दौरान सीआरपी और वर्तक नगर पुलिस के मार्च के दौरान लोकमनगर बस डिपो  पर रुद्र प्रतिष्ठान, ठाणे द्वारा जवानों को पानी वितरित किया गया , रूद्र प्रतिष्ठान के सलाहकार धनंजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि आज हमारा देश कोरोना जैसे महामारी से लड़ रहा है जिसमे  हमारी सुरक्षा के लिए यहां की पुलिस प्रशासन दिन रात सेवा कर रहे है वही आज सीआरपी के जवानो  तैनात किया गया ताकि हम लोग सुरक्षित रह सके |

तो वही रूद्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि इस महामारी में उनकी संस्था लगातार लोगो की मदद कर रही है और लगातार करती रहेगी लेकिन हम सबको मिलकर इस महामारी से लड़ना होगा जिसके लिए हमे सरकार द्वारा बनाये गए नियमो का पालन कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए ताकि इस महामारी से हम लोग जंग जीत  सके इस मौके पर वर्तक नगर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड़ , वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ( क्राइम ) रमेश जाधव ,रूद्र प्रतिष्ठान के सलाहकार धनंजय सिंह सिसोदिया ,अध्यक्ष  विनय सिंह , अमित सिंह , तुषार नाइक , सोनू सिंह सुरीला , सोहम चौधरी आदि उपस्थित रहे ||