ठाणे के येऊर परिसर में आयोजित किया गया उत्तर भारतीय स्नेह सम्मेलन 

ठाणे |       सर्दी का मौसम है और अब जगह जगह उत्तर भारत का लजीज व्यंजन बाटी-चोखा लोगों को खूब भा रहा हैं भाएँ भी क्यों नही क्योंकि यह उत्तर भारतीय समाज को जोड़ने का एक सेतु बनता जा रहा हैं वैसे बाटी चोखा दुनिया का एकमात्र ऐसा व्यंजन है जिसे पूरा समाज साथ में बनाता है और साथ में खाता है इससे आपसी मेस बढ़ता है उदाहरण के लिए कोई सत्तु का मसाला बनाने में माहिर है तो कोई आटा गुंथने में इतना ही नहीं कोई गोयठा में आग सुलगाने में माहिर है तो कोई चोखा बनाने में , कहने का मतलब है कि लिट्टी-चोखा समाज को जोड़ने का काम करता है वैसे कहीं बाटी-चोखा तो कहीं दाल बाटी ऐसे और भी नाम है जिसके जरिए आप लिट्टी-चोखा का बड़े मजे से स्वाद चखते हैं वैसे यह सिर्फ स्वाद का सहारा नहीं है बल्कि सामाजिक समरसता बनाने का भी एक माध्यम है           |

इसी माध्यम को बड़ा रूप देने के मकसद से मंगलवार को बाटी चोखा कार्यक्रम का आयोजन ठाणे के येऊर परिसर में स्थित स्वानन्द बाबा आश्रम में आयोजित किया था , यह कार्यक्रम मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में किया गया , इस अवसर पर कोरोना काल में समाज के लिए काम करने वाले 11 लोगों को कोरोना वारियर्स सम्मान से भी सम्मानित किया गया , इस दौरान ठाणे भाजपा विधायक संजय केलकर ने कहा कि बाटी चोखा जैसे कार्यक्रम से समाज के लोगों में आपस मे मेल जोल बढ़ता है जो कि समाज के लिए बहुत आवश्यक है साथ ही उन्होंने सभी को राम मंदिर के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने को कहा , भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता श्वेता शालिनी ने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई पुण्य नही हैं तथा दूसरों को दुख देने से बड़ा कोई पाप नही है इसलिए उन्होंने कोरोना काल में अपनी जान की बाजी लगाकर दूसरों की रक्षा करने वाले योद्धाओं को आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए योगेश दुबे की सराहना की          |

महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा उ.भा. मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी व समाजसेवी योगेश दुबे ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का बहुत आभार व्यक्त किया तथा उनकी टीम को कार्यक्रम को सफल करने के लिए धन्यवाद कहा , इस अवसर पर स्वानन्द बाबा सेवा न्यास के दुर्गा प्रसाद पाठक , नगरसेवक भरत चव्हाण , ठाणे के भाजपा नेता श्रीकांत दुबे , रुद्र व शिवशान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह , ठाणे भाजपा उपाध्यक्ष विजय त्रिपाठी , वरिष्ठ समाजसेवी केपी मिश्र , भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के ठाणे अध्यक्ष शैलेश मिश्र , भाजपा के रमेशचंद्र गिरी , विश्व हिंदू परिषद के विक्रम भोईर , विपेंद्र (गुड्डू) पाठक , रजनीश त्रिपाठी , मनीषा सुरजीत सिंह , पत्रकार अनिल शुक्ल , धर्मेंद्र उपाध्याय , चंद्रभूषण विश्वकर्मा , वीरेंद्र मिश्रा , मानस प्रयास के महासचिव व समाजसेवी अरुण शुक्ला , दुर्गेश (कलेक्टर) तिवारी आदि मौजूद थे        |