ठाणे जिला परिषद की ओर से उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण मुहिम का शुभारंभ

ठाणे |      ठाणे जिला परिषद अध्यक्षा सुषमा लोणे के हाथों कल्याण तहसील के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केंद्र के नडगांव में जिला स्तरीय उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण मुहिम का शुभारंभ किया गया इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग तर आरोग्य व बांधकाम समिती सभापती कुंदन पाटील के उपस्थिति में भिवंडी तहसील के दापोडा गांव में पल्स पोलियो मुहिम की शुभारंभ किया गया साथ ही पांच साल के सभी बच्चों को पोलियों डोज पिलाकर पोलियों से मुक्त होने के लिए सहयोग करने के लिए जिला परिषद अध्यक्षा सुषमा लोणे , प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.रुपाली सातपुते , आरोग्य सभापती कुंदन पाटील ने नागरिकों से आवाहन किया ठाणे जिला के मुरबाड , अंबरनाथ , कल्याण , भिवंडी तहसील में शुरू उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण मुहिम के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 1 लाख 4 हजार 8 सौ बच्चों को इस टीकाकरण का लाभ मिला इसके लिये 1075 बूथों को तैयार किया गया था और 2 हजार 618 कर्मचारियों को इस कार्य के लिए जवाबदारी दी गई थी साथ ही 405 मोबाईल टीम रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड पर इस मुहिम के लिए कार्य करने के लिए जुटे हुए हैं यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष रेंघे नेे दी साथ ही कोविड-19 जैसे महामारी से बचने के लिए उपाय योजना कर कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और इस पल्स पोलियो अभियान में सहयोग करें और मास्क , हैंड ग्लब्ज़ , सेनिटाइजर का उपयोग करते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें     |