ठाणे जिले में स्थापित हुई 2132 देवी मूर्तियां

ठाणे । कोरोना वायरस से राहत मिलने के बाद नवरात्रोत्सव में शहर के अलग – अलग इलाकों में 2132 से अधिक मातारानी की झांकियां सज गई है और माता दुर्गा का आगमन तथा प्राण प्रतिष्ठा हो गया है जिसमें सार्वजनिक मूर्ति, निजी मूर्ति, सार्वजनिक प्रतिमा और निजी प्रतिमाओं का समावेश है ठाणे जिले के शहरी और ग्रामीण भागों में उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है , माता के आगमन और उनकी स्थापना के साथ ही धार्मिक गतिविधियां तेज हो गई है नवरात्र को देखते हुए सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने गरबा व डांडिया महोत्सव में सराबोर हो गए है बहरहाल जिले में ठाणे पुलिस आयुक्तालय परिसर में एक हजार 683 मूर्ती, 457 प्रतिमा और चार हजार 139 घट स्थापना होने की बात गई है , सोमवार 26 सितंबर से प्रथम दिन माँ शैलपुत्री की आराधना के बाद अब 5 अक्टूबर तक शहर सहित जिले भर में 200 से अधिक स्थानों पर सार्वजनिक गरबा व डांडिया महोत्सव होंगे ।

 कोरोना के कारण दो सालों से गरबा व डांडिया के आयोजन नहीं हुए थे इस बार 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक ठाणे शहर के मोडेला मिल कंपाउंड चेक नाका क्षेत्र में गरबा महोत्सव ( रास रंग ) रखा गया है इसके साथ ही मुख्य आकर्षण आनंद दिघे द्वारा शुरू किया गया टेंभी नाका का नवरात्रोत्सव है इस वर्ष भी यहां लाखों श्रद्धालु प्रसन्न मुद्रा के साथ मां जगदंबा के दर्शन करने के लिए उमड़ेंगे क्योंकि यहाँ पर शिखर मंदिर की झांकी बनाई गई है यहां का संपूर्ण परिसर मेले जैसा सजाया गया है नवरात्रि उत्सव के दौरान रामलीला भी एक प्रमुख आकर्षण है ।