ठाणे ज्ञानशाला 2020 का संपर्क पखवाड़ा ऑनलाइन वेबिनार हुआ आयोजित

ठाणे |     ठाणे शहर स्थित तेरापंथ भवन में चातुर्मास के लिए विराजमान जैन मुनि आचार्य महाश्रमण के सुशिष्य मुनि डॉ. अमृतकुमार व उपशमकुमार के मुखारविंद से सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करते हुए ऑनलाइन प्रवचन सुनने का लाभ मिल रहा है वहीं आज मुनिश्री ने फरमाया की ठाणे ज्ञानशाला में अभिभावक बच्चो को भेजे तो यह जीवन विमा का कार्य होगा संस्कार निर्माण से बच्चों के भविष्य के साथ माता पिता का भविष्य भी सुरक्षित रहेगा भिक्षु महाप्रज्ञ ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल श्रीमाल , ठाणे तेरापंथी सभा के अध्यक्ष जयंतिलाल बरलोटा , मंत्री रमेश सोनी , उपासिका श्रीमती प्रतिभा चोपड़ा , युवक परिषदसे निर्मल ओस्तवाल , दिपेश मोटावत , महेश छाजेड़ ने अपने विचार रखे और ज्ञानशाला में सभी अपेक्षित सेवा प्रदान करनेका आश्वासन दिया साथ ही मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती भारती सिंघवी ने ज्ञानशाला में सुचारू रूपमे चल रहे विविध कार्यक्रमो की जानकारी दी अच्छी संख्या में अभिभावक , पदाधिकारीगण , ज्ञानार्थी व प्रशिक्षिकाये इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए जुड़ी रही इस कार्यक्रम का संचालन ज्ञानशाला सहसंयोजिका अनिता धारीवाल ने किया टेक्निकल सपोर्ट नीरज बोथरा का रहा और आभार ज्ञापन ज्ञानशाला संयोजक सुभाष हिंगड़ ने किया कार्यक्रम के समापन पर मुनिश्री के मुखारविंद से मंगलपाठ श्रवण के पश्चात संपन्न हुआ   |