ठाणे ज्वेलर्स असोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री राहतकोष के लिए दिया चेक

ठाणे ।  वैश्विक महामारी कोविड 19 के कारण पूरे देश में संचारबंदी चल रहा है जिसके चलते देश की अर्थव्यवस्था पर इसका बहुत बड़ा असर पड़ा है वहीं ठाणे के ज्वेलर्स असोसिएशन की ओर से संचारबंदी के शुरुआती दौर से ही श्रमिकों व झुग्गी बस्तियों में अनाज किट व तैयार भोजन के पैकेट वितरण किया जा रहा था  |

लेकिन असोसिएशन ने अब राज्य सरकार की अर्थव्यवस्था डगमगाते देख असोसिएशन की ओर से ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर जिलाधिकारी राजेश नार्वेरकर व निवासिय जिलाधिकारी शिवाजी पाटील के उपस्थिति में साढ़े चार लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहतकोष में अनुदान के रूप में दिया इस अवसर पर असोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश श्रीश्रीमाल व सदस्य विपुल पुनमिया,पंकज जैन,श्रवण ओस्तवाल आदि उपस्थित थे  ।