ठाणे पुलिस का नशा मुक्ति अभियान

चंद्रभूषण विश्वकर्मा 
ठाणे :- जहाँ आज के समाज में नशा करना आम बात हो गयी है जिससे समाज में आपराधिक गतिबिधिया बड़ी तेजी से बढ़ रही है इस नशे के आदि ज्यादा तर आज की युवा पीढ़ी हो गयी है जिससे समाज दूषित हो रहा है आज कल युवा पीढ़ी में सिगरेट और शराब एक फैशन सा बन गया है जो समाज को खोखला कर रहा है जिसको देखते हुए आज ठाणे के पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर के निर्देश पर ठाणे पुलिस ने नशा मुक्ति जनजागृति अभियान कार्यक्रम का आयोजन ठाणे के आस पास के विद्यालयों में कई दिनों से चल रहा है | 
इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने अपने अलग अलग तरीके से चित्र बनाकर नशीला पदार्थ को सेवन न करने के लिये लोगों में सन्देश दे रहे है , इस कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार नन्हे बच्चे और युवा वर्ग है यह कार्यक्रम पुरे ठाणे में बड़े जोर शोर से चलाया जा रहा है | 
पुलिस उपायुक्त  दीपक देवराज ने पत्रकारों को बताया कि नशा से समाज को बहुत बड़ा ख़तरा हो रहा है जैसे की आपराधिक घटना और घातक बिमारी बढ़ रहे लगातार बढ़ रहे है जिसको ध्यान में रखकर ठाणे  पुलिसआयुक्त श्री विवेक फणसलकर, पुलिस सहआयुक्त श्री मधुकर पांडे,अपर पुलिस आयुक्त श्री प्रवीण पवार,सहायक पुलिसआयुक्त श्री मुकुट हातोटे,महादेव भोर,वरीष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री किशोर खैरनार आदि अधिकारियों के देख रेख में नशामुक्ति जनजागृति अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है | 
पुलिस उपायुक्त    ने बताया की  अभियान में लोगो को पुलिस के साथ मिलकर समाज को नशा मुक्त करना चाहिए ताकि हम और हमारा समाज सुरक्षित रह सके |