ठाणे भाजपा ने किया कोपरी में सड़क विस्तारीकरण योजना को रद्द करने की मांग 

ठाणे |      ठाणे पूर्व कोपरी परिसर के शांतिनगर सड़क विस्तारीकरण योजना को रद्द कर उस जगह पर झोपड़ा धारकों का पुनर्वसन करने के लिए भाजपा नगरसेवक भरत चव्हाण ने मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा से लिखित पत्र व्यवहार के माध्यम से मांग किया है साथ ही डी. पी.रास्ते को निरस्त कर स्थानीय लोगों के साथ न्याय मिल सके और इस झोपड़पट्टी के विकास के लिए चव्हाण ने आयुक्त से कहा , इस दौरान विधायक निरंजन डावखरे और ओंकार चव्हाण उपस्थित थे , मनपा क्षेत्र के अंतर्गत साल 1994 से विकास कार्य योजना तैयार कर रही शहर विकास इस विषय पर तत्काल विचार कर शांतिनगर के डी. पी. प्लान को तुरंत निरस्त करने की मांग नगरसेवक चव्हाण ने किया है इसके अलावा नए प्लान के तहत शांतिनगर से लेकर दत्ताविजय सोसायटी को जोड़ने वाला सड़क विस्तारीकरण नहीं हो सकता है साथ ही उस जगह पर बड़े पैमाने पर झोपड़पट्टी है इसलिए यह योजना यहां संभव नहीं है 300 झोपड़पट्टी वासियों को उसी जगह पर पुनर्वसन करवाने और सड़क विस्तारी करण को रद्द करने के लिए आयुक्त डॉ. शर्मा से चव्हाण ने मांग की   |