ठाणे मनपा को मिला तीन हजार किट और बीस वेंटिलेटर का उपाहर

ठाणे |      ठाणे शहर में ठाणे मनपा ने कर रखी है कोरोना रोधी जंग की शुरुआत लेकिन कुछ आवश्यक चिकित्सा सामग्रियों के अभाव के कारण परेशानी हो रही थी जब इस बात की भनक आर.पी.आई. एकतावादी के युवानेता भैय्यासाहेब इंदिसे को लगी तो उन्होंने एक बार फिर ठाणे मनपा को मदद करने हेतु अपना हाथ बढ़ाया उसी का फल है कि ठाणे मनपा आयुक्त को उपहार के तौर पर तीन हजार पीपीई किट और बीस वेंटिलेटर दोबारा उपलब्ध कराया गया वैसे इसके पहले भी इंदिसे के प्रयास से ठाणे मनपा को दस वेंटिलेटर मिल चुका है इंदिसे के इस योगदान के प्रति मनपा आयुक्त डॉ. शर्मा ने विशेष आभार जताया इंदिसे ने बताया कि सामान्य व्यक्ति की अपेक्षा यदि हृदयरोगी और रक्तदाब के शिकार लोग कोरोनाग्रस्त हुए तो उन्हें श्वास संबंधी समस्या पैदा होती है ऐसे रोगियों के लिए वेंटिलेटर का उपयोग जरुरी हो जाता है इस कमी से ठाणे मनपा भी जुझ रही थी जिस कारण उन्होंने एक बार फिर कोरोना विशेषज्ञ सेवन हिल्स अस्पताल के सहायक वैद्यकीय संचालक डॉ. दिलीप पवार से आग्रह किया कि वे ठाणे मनपा को वेंटिलेटर व पीपीई किट उपलब्ध कराए जिसे उन्होने मान्य कर लिया , इसके बाद डॉ. दिलीप पवार उक्त चिकित्सा सामग्रियों के साथ ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. शर्मा के ऑफिस पहुंचे चिकित्सा सामग्रियां उन्हें सुपुर्द किया गया डॉ. शर्मा ने डॉ. पवार के प्रति आभार जताया साथ ही कहा कि ये चिकित्सा समाग्रियां उन कोरोना रोगियों के लिए वरदान से कम नहीं होगा जो हृदयविकार और रक्तदाब से पीडि़त हैं वैसे भी ठाणे मनपा के पास वेंटिलेटरों की कमी रही है लेकिन इसके मिलने से रोगियों को राहत मिलेगी बता दे की इस कार्यक्रम के दौरान इंदिसे ने डॉ. पवार क प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही साथ कहा कि जिस तरह उन्होंने उनके आग्रह को मान्य करते हुए तीन हजार पीपीई किट और बीस वेंटिलेटर उपलब्ध उसके लिए शब्दों में आभार व्यक्त नहीं किया जा सकता है , इसके साथ ही मनपा आयुक्त डॉ.  शर्मा ने युवानेता इंदिसे के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका व्यक्तिगत योगदान सराहनीय रहा है जिस कारण ठाणे मनपा को बड़ी मदद मिल पाई वैसे इंदिेसे के आग्रह पर ही डॉ. पवार इसके पहले भी ठाणे मनपा को दस वेंटिलेटर दे चुके हैं ठाणेकरों के प्रति इंदिसे के लगाव के प्रति अधिकारियों ने विशेष आभार माना    |