ठाणे मनपा ने साकार किया राज्य का पहला वसतिगृह

ठाणे | शहरों में पढ़ाई के निमित्त आनेवाले मराठा विद्यार्थियों के लिए ठाणे मनपा प्रशासन ने राज्य का पहला वसतिगृह (छांत्रावास) साकार किया है इस वसतिगृह का नाम डॉ. पंजाबराव देशमुख मराठा विद्यार्थी वसतीगृह है जिसका लोकार्पण राज्य के नगरविकासमंत्री तथा ठाणे के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों किया गया , ठाणे के पोखरण रोड नं.२ में इस वसतिगृह का निर्माण किया गया है यहां ५० विद्यार्थियों के रहने की व्यवस्था है साथ ही सारी आवश्यक सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई गई हैं खेलने के लिए १५०० वर्गफुट की खुली जगह है |

शिंदे ने इस वसतिगृह की चाबी ठाणे जिला जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर के हाथों में सुपुर्द की , उक्त आयोजन के अवसर पर सांसद कुमार केतकर , विधायक संजय केळकर , निरंजन डावखरे , उपमहापौर पल्लवी कदम , स्थायी समिति सभापति संजय देवराम भोईर , सभागृह नेते अशोक वैती , महापालिका आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा , अतिरिक्त आयुक्त (2) संजय हेरवाडे , क्रीडा व सांस्कृतिक समिति सभापति प्रियंका पाटील , वर्तकनगर प्रभाग समिति अध्यक्षा राधिका फाटक , स्थानिक नगरसेविका विमल भोईर , कल्पना पाटील , कांग्रेस नगरसेवक विक्रांत चव्हाण , पूर्व महापौर हरिश्चंद्र पाटील , उपायुक्त जनसंपर्क मारुती खोडके , उपायुक्त अशोक बुरपल्ले , मीनल पांडे के साथ ही अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि भी उपस्थित थे , वहीं महापौर नरेश ह्मस्के ने बताया कि भाईंदरपाडा में बन रहे वसतिगृह में १०० विद्यार्थियो को रहने की सुविधा होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *