ठाणे महापौर और मनपा आयुक्त ने नागरिकों से कोविड-19 से सतर्क रहने का किया आवाहन 

ठाणे |      ठाणे मनपा क्षेत्र में कोविड-19 के मामले धीरे – धीरे कम होने लगे हैं दो दिनों के आंकड़े कहते हैं कि शहर में कोरोना संक्रमितों का प्रतिशत दो सप्ताह तक पहुंच गया है मनपा अधिकारियों के मुताबिक इस बिमारी से 8.39 प्रतिशत लोग संक्रमित हो रहे हैं जबकि 95 प्रतिशत मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं वहीं शहर में कोविड से महज 2.31 प्रतिशत मरीजों की ही मौत हो रही है जो सभी के लिए अच्छी खबर है वही दूसरी तरफ ठाणे के महापौर नरेश म्हस्के और मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा ने ठाणेवासियों से आवाहन किया है कि यदि शहर से कोरोना पूरी तरह समाप्त भी हो रहा है फिर भी नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है ठाणे मनपा के अधिकारियों ने जानकारी दी कि बीते कई दिनों से ठाणे शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा औसतन 150 पर पहुंच गया है दीपावली के दौरान दो दिनों का आकड़ा दो सप्ताह तक पहुंच चुका है रविवार को यह जहां 77 प्रतिशत पर था वहीं सोमवार को 95 प्रतिशत पर पहुंच गया है    |

मनपा अधिकारियों की मानें तो मनपा क्षेत्र में प्रतिदिन औसतन 5500 से 6000 लोगों की कोविड जांच हो रही है जानकारी के अनुसार सोमवार तक करीब पांच लाख ७७ हजार 257 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है इतने अधिक संख्या में कोविड टेस्ट करने से न केवल मरीजों का आसानी से पता चल सका है बल्कि संक्रमित सभी मरीजों का आसानी से उपचार करना भी संभव हो सका है अधिकारियों की मानें तो शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी कम हो गई है मृत्युदर 2.31 पर पहुंच गया है जबकि 95 प्रतिशत कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा ने कहा कि शहर में कोविड-19 पूरी तरह नियंत्रण में है इतना ही नहीं बल्कि संक्रमण को रोकने के लिए मनपा द्वारा कठोर कदम उठाए जा रहे हैं उन्होंने नागरिकों से आवाहन करते हुए कहा कि वे अनावश्यक घर से बाहर न निकलें साथ ही यदि काम के सिलसिले में घर से बाहर भी निकल रहें हैं तो वे मास्क पहन कर ही जाएं , साथ ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा – निर्देशों का पालन करें     |