ठाणे – मुंबई के बारहवें भावना कार्यशाला का आयोजन

ठाणे |     ठाणे महिला मंडल की ओर से अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में चार भावना कार्यशाला का आयोजन Zoom App के माध्यम से रखी गई इस कार्यक्रम का शुरुआत नमस्कार से किया गया मंगलाचरण की प्रस्तुति परामर्शक कांता पुणमिया द्वारा पद्मप्रभु की चौबीसी का संघान से किया स्वागत भाषण रेखा बाफ़ना ने किया मुख्य वक्ता का परिचय भावना चोरडिया ने दिया मुख्य वक्ता लीला पारख ने चार भावना ( 9 से 12 ) निर्जरा भावना , लोक भावना , बोधी दुर्लभ भावना , धर्म भावना के बारे में विस्तार से समझाया एवं बहनो की जिज्ञासाओ का भी समाधान किया मुख्य वक्ता उपासिका मीना बाफ़ना ने सहिष्णुता अनुप्रेक्षा के बारे में जानकारी दी एवं उसका प्रयोग भी करवाया संयोजिका सीमा साँखला ने भवन में विराजमान मुनि अमृत कुमार , मुनि उपशम कुमार के सुखसाता की जानकारी दी ABTMM , TMMM द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जुड़ने नारी लोक प्रश्नोत्तरी भरने की प्रेरणा दी मुंबई कार्यकारिणी से परामर्शक उपासिका प्रतिभा चौपड़ा , रमिला बडाला , सुनिता चोपड़ा , अमराव सेठिया , पिस्ता देवी चोरडिया , संयोजिका शोभा झाबक , सहसंयोजिका नीलम सिंघवी , निर्मला बोहरा , कल्पना बापना , कन्या मंडल प्रभारी वनीता मेहता , महाराष्ट्र प्रदेश सेक्रेटरी एवं भारत जैन महामण्डल कार्य समिति सदस्य विमला हिरण आदि की गरिमामय उपस्थिति रही कार्यशाला का संचालन भावना चोरडिया ने बड़ी कुशलता से किया कार्यक्रम बहुत ही रुचिकर और ज्ञानवर्धक रहा सभी बहनो की सराहनीय उपस्थिति रही   |