ठाणे में उद्धव ठाकरे समर्थकों का सिंहनाद

ठाणे । गत दिनों जब शिवसेना सांसद राजन विचारे के साथ ठाणे के पूर्व महापौर नरेश मणेरा ने मातोश्री जाकर पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी तो उसी दौरान यह स्पष्ट हो गया था कि अब ठाणे शहर में शांत बैठे शिवसैनिकों की गतिविधियां तेज होगी इस बात की जानकारी स्वयं मणेरा ने भी दी थी मणेरा  को उद्धव ठाकरे ने निर्देश दिया था कि जल्द से जल्द ठाणे शहर में पार्टी मेलावा का आयोजन हो , उसी आदेश पर अमल करते हुए ठाणे शहर के शिवसैनिकों ने खोपट स्थित अनुराधा मंगल कार्यालय में विभागीय मेलावा का आयोजन किया इस मेलावा में शिवसैनिकों का जनसैलाब देखने को मिला जो विरोधियों के लिए भी चर्चा का विषय बन गया , इसी क्रम में शिवसेना ठाणे जिला शाखा की ओर से कोपरी, नौपाडा, चंदनवाडी, पाचपाखाडी, खोपट, महागिरी के तमाम पदाधिकारियों और शिवसैनिकों का विभागीय मेलावा खोपट स्थित अनुराधा मंगल कार्यालय में आयोजित किया गया इस मेलावा में उद्धव ठाकरे समर्थक शिवसेना पदाधिकारियों की लंबी कतार देखी गई मेलावा में उपस्थित मान्यवरों ने तमाम शिवसैनिकों का मार्गदर्शन भी किया वही मेलावा में उपस्थित शिवसेना पदाधिकारियों में शिवसेना उपनेता अनिताताई बिर्जे, ठाणे के सांसद राजन विचारे, संपर्कप्रमुख मधुकर देशमुख, जिलाप्रमुख केदार दिघे, शिवसेना प्रवक्ता चिंतामणी कारखानीस, पूर्व उपमहापौर नरेश मणेरा, शहर प्रमुख प्रदीप शिंदे, उप जिलाप्रमुख सुनील पाटील, कृष्णकुमार कोळी, ठाणे उपशहर प्रमुख वसंत गवाळे, ठाणे महिला आघाडी जिला संघठक समिधा मोहिते, सह सचिव विश्वास निकम आदि शामिल थे , इन तमाम मान्यवरों ने विभागप्रमुख, शाखा प्रमुख,  शिवसेना के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ ही शिवसैनिकों का मार्गदर्शन किया , इसी अवसर पर खोपट विभाग के विभागप्रमुख और वरिष्ठ शिवसैनिक विलास मोरे का सार्वजनिक सत्कार भी किया गया ।मेलावा में वरिष्ठ शिवसैनिकों ने धर्मवीर आनंद दिघे के समय शुरू की गई समाज सेवा को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए । 

कहा कि स्वर्गीय दिघे ने शिवसेना के बैनर तले जो जनसेवा की गंगा बहाई थी,  उसे आगे भी बरकरार रखा जाएगा इसी मौके पर बोलते हुए सांसद राजन विचारे ने कहा कि जो गया वह अतीत था उस अतीत को भूल जाना ही बेहतर होता है हमें ठाणे शहर में पार्टी को नए सिरे से मजबूती प्रदान करना है शिवसैनिकों का जनसैलाब साफ दर्शा रहा है कि हिंदूहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व को लेकर भी अभी भी पहले की ही तरह शिवसैनिकों में समर्पण है और आगे भी वे समर्पित रहेंगे सांसद विचारे ने चंदनवाडी शाखा, चरई शाखा, खोपट शाखा, श्रीरंग शाखा, नौपाडा विभाग व शाखा पदाधिकारियों की एकनिष्ठा की सराहना की शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस अवसर पर शिवसैनिकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वे अभी से चुनावी तैयारी में जुट जाएं शिवसेना पहले की ही तरह मजबूत होकर उभड़ेगी शिवसेना के साथ जो विश्वासघात हुआ है, उसे बताने की जरूरत नहीं है शिवसैनिकों को निर्देश दिया गया कि वे अभी से चुनावी अभियान में जुड़ जाए आम नागरिकों से संवाद साधने के साथ ही मतदाता सूची आदि को लेकर भी काम किया जाए |

पदाधिकारियों ने शिवसैनिकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पहले भी ठाणे शिवसेना का था और भविष्य में भी यह बालेकिला शिवसेना का ही रहेगा इस मेलावा में उमड़ी भीड़ को देखकर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि हम जल्द ही नई ऊंचाई को छू लेंगे हमें सामूहिक प्रयास जारी रखना होगा तब जाकर विरोधियों का मनोबल तोड़ने में सफल होंगे लेकिन खोपट के अनुराधा मंगल कार्यालय में आयोजित मेलावा विरोधियों के लिए चेतावनी है वे शिवसेना को कमजोर न समझें शिवसैनिकों की निष्ठा पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के प्रति बनी है और आगे भी बनी रहेगी ।