ठाणे में गुरुद्वारा की ओर से राशन वितरण

ठाणे  ।   ठाणे शहर स्थित घोडबंदर रोड स्थित डोंगरीपाढ़ा परिसर में श्री गुरुनानक दरबार,रेडक्रॉस सोसायटी व संस्था की ओर से राशन व भोजन वितरण किया जा रहा है , कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशानुसार संचारबंदी से दिहाड़ी मजदूर, गरीब और राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थे , लेकिन बंद होने के कारण अब भूखों मरने की स्थिति पैदा हो गई है , इसको देखते हुए शहर में स्थित सिक्ख समुदाय के लोगों ने गरीब और असहाय लोगों के भरण पोषण का विड़ा उठाया है ।

इस समाज का वैसे भी गुरूद्वारों पर लंगर चलता रहता है , लेकिन 24 मार्च से 2 हजार तैयार भोजन का पैकेट दिहाड़ी मजदूर, पुलिस कर्मी,सिक्युरिटी गार्ड,ट्रैफिक पुलिस, अस्पताल और झुग्गी बस्तियों के अलावा मराठवाड़ा के ग्रामीण इलाकों में एक परिवार के लिए 10 किलों चावल,10 किलों आटा,3 किलों दाल,2 किलों तेल,आधा किलों चाय पत्ती,गरम मसाला, नमक, बिस्किट के पैकेट वितरण किया गया है , इसके अलावा फेरीवालों और गरीबों के लिए 1हजार मास्क 100 सेनिटाइजर की बोतलें भी वितरित किया गया , इस पुण्य कार्य में गुरुद्वारा की प्रधान बीबी देवेंद्रजीत कौर,सचिव जगुबेन्दर सिंह,सरदार केसर सिंह,गुरुचरण सिंह,हरिप्रीत सिंह,परमपाल सिंह,बीबी प्रवीन बढ़ल के विशेष सहयोग से चल रहा है।