ठाणे में बीजेपी का विरोध आंदोलन

ठाणे | भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ओबीसी समाज के राजनीतिक आरक्षण के साथ विश्वासघात करने के लिए महाविकास आघाड़ी सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कोर्ट नाके पर जबरदस्त विरोध आंदोलन किया , आंदोलन का नेतृत्व भाजपा विधायक एवं जिलाध्यक्ष निरंजन डावखरे और विधायक संजय केलकर ने किया , इसके बाद कलेक्टर राजेश नार्वेकर को ज्ञापन भी दिया गया कहां गया कि पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने अपने कार्यकाल के दौरान राज्य में ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण को आगे बढ़ाने का काम किया था लेकिन राज्य की सत्ता पर काबिज होने के बाद महा विकास आघाडी सरकार मराठा आरक्षण और ओबीसी समाज के आरक्षण को लेकर अपना सशक्त पक्ष रख पाई जिस कारण आज दोनों ही समाज पर परेशानी का पहाड़ प्रतीत हो रहा है |

बीजेपी के नेताओं ने कहा कि उसकी पार्टी पूरी तरह से ओबीसी समाज के साथ है आज इसी समाज के हित के लिए बीजेपी सड़कों पर उतरी है निरंजन डावखरे ने बताया कि आगामी चुनावों में ओबीसी समुदाय के उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा , विधायक निरंजन डावखरे ने आरोप लगाया कि महाविकास अघाड़ी सरकार की इच्छाशक्ति की कमी के कारण ओबीसी समुदाय आरक्षण से वंचित है ओबीसी आरक्षण को लेकर महाविकास अघाड़ी सरकार पिछले छह महीने से आपस में भिड़ रही है विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांतदादा पाटिल ने सदैव ओबीसी आरक्षण को लेकर ओबीसी समाज का समर्थन करने के साथ ही उन्हें हर स्तर पर सहयोग भी दिया लेकिन दुख की बात है कि राज्य की महा विकास आघाडी सरकार ने ओबीसी समाज की अपेक्षाओं पर पानी फेर दिया , विधायक संजय केलकर ने कहां की आज 5 जिलों में जो स्थानीय निकाय के चुनाव होने जा रहे हैं उसमें ओबीसी समाज को आरक्षण नहीं मिलेगा और महाविकास आघाडी सरकार ने ओबीसी समाज के साथ विश्वासघात ही नहीं किया बल्कि उसकी पीठ में छुरा भी घोंपा है लेकिन यह समाज आगामी चुनाव में ही महा विकास आघाडी सरकार को पाठ पढ़ाएगा , आंदोलन के बाद भाजपा शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर राजेश नार्वेकर को ज्ञापन दिया , इस शिष्टमंडल में डावखरे और केलकर के साथ ही ठाणे मनपा में भाजपा गटनेता मनोहर डुंबरे , नगरसेवक संजय वाघुले , कृष्णा पाटिल , नगरसेविका प्रतिभा मढवी , ओबीसी मोर्चा के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष सचिन केदारी आदि शामिल थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *