ठाणे में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस

 

ठाणे :- जहाँ इस देश में वीर शहीदों का नाम इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाता है वही आज रुद्र प्रतिष्ठान व महाराष्ट्र पोलीस (वर्तक नगर) द्वारा पोलीस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य पर वीर शहीदों व जवानों की वीरता को अर्पित निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 19 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे  तक किया गया । जिसमे सहयोगी संस्था दि संस्कार एजूकेशनल व चेरिटेबल ट्रस्ट , जय फाउंडेशन , संस्कार क्लासेस ने अपना पूर्ण सहयोग दिया ।
उक्त कार्यक्रम में पोलिस निरीक्षक श्री बालासाहेब तांबे जी व पूर्व शिक्षणाधिकारी सूर्यवंशी जी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया  ।
रुद्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री विनय कुमार सिंह जी ने बच्चों को  पोलीस व देश के जवानों के देशसेवा के बारे में बतलाया और सहयोग का वादा किया।
इस कार्यक्रम में 450 बच्चों ने  हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को दर्शाये , इस  कार्यक्रम में पोलिस निरीक्षक श्री बालासाहेब तांबे जी, पूर्व शिक्षणाधिकारी श्री सूर्यवंशी जी , सहाय्यक प्रशासन अधिकारी श्रीमती योगिता जे. धिवार जी व अार. जे. ठाकुर विद्यालय की प्रधानाचर्या श्रीमती ज्योति कैलाशचंद्र सती , पुलिस अधिकारी  वैभव खोत जी व जगताप जी के मार्गदर्शन से संस्कार  क्लासेस में सम्पन्न हुआ ।  इस कार्यक्रम में संस्कार क्लासेस के सभी शिक्षकों व रुद्र परिवार के सदस्यों ने अपना पूरा सहयोग दिया। महाराष्ट्र पोलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वीर शहीदों व जवानों को याद कर बच्चों का आत्मबल को बढ़ावा दिया एवं बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं 25 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया गया ।