ठाणे में माली समाज का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

ठाणे :- ठाणे शहर के गडकरी रंगायतन में माली समाज का राष्ट्रीय कार्यक्रम संपन्न हुआ,इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल व उत्तर प्रदेश के सरकार की कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य नेपाल के पूर्व मंत्री ने भी अपनी भागीदारी ली , इस कार्यक्रम में कई  अन्य राज्यों से माली समाज कुशवाहा समाज के लोग बहुत बड़ी संख्या में भाग लिए |
 उत्तर प्रदेश के स्वामी प्रसाद मौर्य ने जहां उत्तर भारतीयों पर हो रहे  अन्याय को लेकर निशाना साधते हुए खा कि  राज ठाकरे ने महासभा में कहा था कि उत्तर भारतीयों की इस हालत के जिम्मेदार उत्तर भारत के मंत्री है, उस बात पर मौर्य ने कहा उत्तर प्रदेश अब विकास की ओर बढ़ चुका है, देश विदेश से उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर आ रहे हैं हाल ही में 4.7 लाख करोड़ का इन्वेस्ट उत्तर प्रदेश में किया गया है साथ ही झांसी भोपाल लखनऊ मोबाइल कॉरिडोर की भी  शुरुआत किया गया जो 60000 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है कामगार मंत्री होने के नाते अब तक मैंने डेढ़ साल में 200000 से अधिक युवाओं को रोजगार देने में सफल रहे , बहुत जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार 65000 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी | 
तो वही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल माली समाज को एकजुट होने को लेकर बोले कि सिर्फ माली ही नहीं मौर्य फुल मूवी कुशवाहा और माली सभी एक साथ आ जाए तो  संख्या अधिक होगी जब  संख्या अधिक होगी तब सत्ता का बीज बोया जा सकता है भुजबल ने कहा हम लोगों ने बिहार से लेकर पूरे देश में माली समाज को लेकर एक आंदोलन किया था जिसमें लाखों की तादाद में माली समाज शामिल हुए थे जिसे देख कर बहुत से लोग अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया था सभी समाज को एक साथ होकर सत्ता हासिल करना चाहिए, भुजबल ने ढाई साल जेल और अस्पताल में बिताए हुए दिन ,मंच से संबोधित किये   छगन भुजबल ने कहा मैंने अपनी जिंदगी के ढाई ढाई साल जेल में गुजारे और अस्पतालों  के चक्कर काटे हमारा पोलिटिकल कैरियर खत्म करने की कोशिश की गई लेकिन महाराष्ट्र सदन जिसे लेकर मुझे गिरफ्तार किया गया |
गिरफ्तार करने वालों को जब हमने पूछा मुझे किस लिए गिरफ्तार किया गया तो उसका जबाब था की  मुझे पता नहीं जिस महाराज सदन को लोग आज खूबसूरती से देखते हैं लेकिन बनाने वाले की तारीफ भी करते हैं मगर जो बनाया वह जेल में सबसे आश्चर्य की बात है कि महाराज सदन के लिए कई प्रकार के कभी 10,000 करोड़ कभी 20 हजार करोड़ कभी 40000 करोड इस तरह की बातें सामने आई घोटाले की मगर जो महाराज सदन का कॉन्ट्रैक्टर था उसे तो आज तक  मिला नहीं तो उसने 8:30 सौ करोड़ का घोटाला कैसे किया |
  मंत्री महोदय को 8:30 कहां से दिया यह बड़ा सवाल है ऊपर वाले के यहां देर है अंधेर नहीं उनकी चक्की में सब जाते हैं फर्क इतना होता है कुछ लोग ऐसे हैं बारिक हो जाते हैं नहीं तो पतला हो जाते हैं,इस तरह की अपनी ब्यथा को बयां  पूर्व मंत्री छगनभुजबल ने किया और कहाँ की अगर हमारा समाज एक हो जाए तो शायद हमारा सपना भी पूरा हो जाएगा ।