ठाणे में सभी संस्थाओं ने मिलकर बनाया अग्रसेन भगवान का जन्मोत्सव

ठाणे | भगवान श्रीकृष्ण के समकालीन माने जाने वाले पौराणिक कर्मयोगी , लोकनायक , समाजवाद के प्रणेता , युगपुरुष , तपस्वी , राम , राज के प्रबल समर्थक एवं महादानी महाराज , भगवान श्री अग्रसेन के जन्मोत्सव पर अग्रवाल महासंघ , ठाणे के बैनर तले आयोजित इस समारोह में ठाणे की सभी मुख्य संस्था जैसे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन , अग्रवाल समाज , अग्रोहा विकास ट्रस्ट , अग्रवाल सेवा संस्थान , अग्रवाल सामूहिक विवाह एवं अग्र वाटिका आदि संस्थाओं का समावेश रहा |

आपको बता दे कि ठाणे के अग्रवंशियों ने सरकार के कोरोना – शिष्टाचार को ध्यान में रख इस बार एक अनूठी पहल की और विविध संगठनों ने एक साथ मिलकर ठाणे (प.) के घोड़बंदर रोड परिसर स्थित डोव बैंकेट हॉल में जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया , भगवान अग्रसेन की पूजा – पाठ , आरती के विधिवत मंत्रोच्चार से आरंभ हुए इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति व्दारा स्वर्णपत्र से सम्मानित अग्र भागवताचार्य कवि उज्जवल अग्रवाल ने अपनी कवितावली की बेहद मोहक शैली में सुनाई भगवान श्री अग्रसेन पर आधारित अग्र कहानी समूचे समारोह की केंद्रबिंदु रही , जिसके संगीतमय भजन का कार्यक्रम में संस्था के सदस्य सपरिवार एवं अन्य मान्यवरों ने भरपूर आनंद लिया साथ ही इस अवसर पर हास्य – विनोद , मनोरंजन सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *