ठाणे शहर की सुंदरता को लगे चार चांद मनपा आयुक्त बांगर की मनोकामना

ठाणे । ठाणे मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने इस बात की आशा व्यक्त की है कि शहर की सुंदरता को चार चांद लगे स्वच्छता और सुंदरता अभियान को एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता है इन बातों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमें  बारीकी से दूरदृष्टि को ध्यान में रखते हुए शहर सुंदरीकरण को लेकर काम करना होगा सबसे अहम बात यह है कि राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश और निर्देश के अनुरूप शहर सुंदरीकरण अभियान में व्यापकता लाई जाए , सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधिकारियों को इस तरह के निर्देश देते हुए आयुक्त बांगर ने कहा कि अब हमें कुछ शहर में अलग करना है जो हमें एक नई पहचान दे सके इसके पहले बांगर ने शहर की स्वच्छता को लेकर भी अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी । 

इसके बाद उन्होंने शहर बांधकाम विभाग के अधिकारियों के के साथ शहर सुशोभीकरण को लेकर चर्चा की उन्होंने शहर में जारी सुशोभीकरण कार्यों का जायजा लिया साथ ही अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए जो भी करें उसका रिजल्ट अच्छा आए यही उनकी अपेक्षा है किए गए या किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए उन्होंने उत्तम दर्जे के काम को प्राथमिकता देने की बात कही इस बैठक में शहर अभियंता प्रकाश सोनाग्रा के साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे उन्होंने शहर में जारी सुशोभीकरण का काम तीन चरणों में पूरा करने का भी निर्देश दिया