ठाणे शहर ने खो दिया एक और कोली रत्न

ठाणे | ठाणे शहर के पूर्व विधायक कांति कोली का दु:खद निधन हो गया , उनके निधन से ठाणे शहर में शोकाकुल वातावरण बना हुआ है विदित हो कि आधुनिक ठाणे के निर्माण में उनका भी सराहनीय योगदान रहा है इतना ही नहीं उन्होंने आजीवन कोली पुत्रों को न्याय दिलाने के लिए भी संघर्ष किया , उनके निधन से इस समाज को भी भारी झटका लगा है विदित हो कि पूर्व विधायक कांति कोली बीमार चल रहे थे और आखिरकार उनका दुखद निधन हो गया और ठाणे के महागिरी कोलीवाडा स्थित उनके निवास पर ही पूर्व विधायक कोली का निधन हुआ |

विदित हो कि विधायक बनने के पहले उन्होंने ठाणे शहर की सेवा नगरसेवक के तौर पर भी की थी , उनकी उम्र 75 साल थी तथा अपनी मौत के बाद स्वर्गीय कोली दो पुत्रों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं इन बातों की जानकारी देते हुए स्वर्गीय कोली के कट्टर समर्थक नंदकुमार मोरे ने बताया कि ठाणे शहर के एक और कोली पुत्र हमारे बीच नहीं रहे , स्वर्गीय कोली ठाणे महानगरपालिका की स्थापना के के बाद नगरसेवक भी बने थे , वे लगातार 1980 से 1990 तक दो बार ठाणे शहर के विधायक रहे , अपने कार्यकाल में उन्होंने ठाणे शहर में कांग्रेस पार्टी को अटूट मजबूती दी एवं अब भी शहर में उनके समर्थकों की भरमार है लेकिन उनके आकस्मिक निधन से समर्थकों में दुख की लहर है इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नंद कुमार मोरे ने बताया कि पूर्व विधायक कोली बीमार चल रहे थे लेकिन उपचार के बाद भी उनकी स्थिति में किसी भी तरह का सुधार नहीं था , आखिरकार उनकी मौत हो गई और उनका अंतिम संस्कार जवाहर बाग स्थित श्मशान भूमि में किया गया , इस अवसर पर स्वर्गीय कोली के करीबियों के साथ ही तमाम राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे , सबों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *