ठाणे शहर पर डबल डंक मार रहा है कोरोना

ठाणे | ठाणे शहर पर एक बार फिर कोरोना का कहर फैलता हुआ दिख रहा है जिस तरह से रोगियों के ग्राफ में उछाल आ रहा है वह गंभीर व संवेदनशील मामला है भले ही मनपा प्रशासन कोरोनारोधी अभियान को लेकर अधिक सक्रिय दिख रहे है लेकिन एक सप्ताह में कोरोना रोगियों का ग्राफ दुगना हो जाना भयंकर संकेत हैं इस मामले को लेकर ठाणे मनपा में विरोधी पक्षनेता शानु पठाण ने ठाणे मनपा प्रशासन को चेताया है साथ ही कहा है कि ठाणे शहर में महामारी का रूप लेने के पहले कोरोना प्रसार पर रोक लगाने प्रभावी उपाय योजना की जाए , ठाणे शहर में सार्वजनिक तौर पर जो गतिविधियां देखी जा रही है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि शहर पर कोरोना का कोई खतरा नहीं है लोग सुरक्षा की अनदेखी कर रहे हैं लेकिन रोगियों के जो आंकड़े प्रशास$िनक तथा विभागीय आधार पर प्राप्त हो रहे हैं वह चिंता का विषय है उपरोक्त बातों का जिक्र करते हुए विरोधी पक्षनेता पठान ने मनपा प्रशासन को चेताया है |

कहा गया है कि गत १५ मार्च को ठाणे शहर में केवल ३०४ नए कोरोना रोगी पाए गए थे , जबकि २१ मार्च को ६३८ नए रोगी पाए गए , पठान का कहना है कि कोरोना को लेकर किसी तरह की उदासीनता सामान्य लोगों के लिए घातक हो सकती है इसे किसी भी स्तर पर नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए , रोगियों के आंकड़े देखकर ऐसा लगता है कि चंद दिनों में ही ठाणे शहर कहीं कोरोना की राजधानी नहीं बन जाए , उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार ठाणे शहर में १५ मार्च को ३०४ , १६ मार्च को ३७० , १७ मार्च को ४९३ , १८ मार्च को ४२१ , १९ मार्च को ५१८ , १९ मार्च को ५१८ , २० मार्च  को ५६४ , २१ मार्च को ६३८ नए कोरोना रोगी पाए गए , आंकड़ों के हवाले शानु पठाण का कहना है कि स्थिति की गंभीता को देखते हुए ठाणे शहर के हॉटस्पॉट एरिया में स्थित होटल , बार , सब्जी मंडी और फेरीवालों के लिए समय का बंधन आवश्यक प्रतीत हो रहा है साथ ही रात में आठ बजे से लेकर सबेरे सात बजे तक जनता करफ्यू लगाने की मांग उन्होंने की है |