ठाणे शहर भाजपा का कोविड 19 के दौरान किये गए कार्यों के पुस्तक का विमोचन

ठाणे |     ठाणे शहर जिला भाजपा की ओर से कोविड 19 के समय शहर के कोने – कोने में पार्टी के नगरसेवक , पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा किये गए कार्यों का एक पुस्तक में प्रकाशित कर उसका विमोचन किया गया वैश्विक महामारी के कारण सरकार द्वारा संचारबंदी के नियम के चलते श्रमिक मजदूर , झोपड़पट्टीयों में रहने वाले व फुटपाथ पर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए अपने परिजनों का पालन पोषण करने के लिए बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई थी ऐसी विकट परिस्थितियों में अनाज किट , तैयार भोजन किट , वरिष्ठ नागरिकों के घर किराने के सामान और दवाइयां , रक्तदान , डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए पीपीई किट , मास्क और पुलिस कर्मियों के साथ ही नागरिकों के लिए मास्क आदि का वितरण किया गया इसके साथ ही मजदूरों व सोसायटियों में रहने वाले लोगों के लिए सब्जी , कोविड 19 के जांच के लिए कमल कवच , फीवर क्लिनिक , स्वास्थ्य शिविर , क्वारनटाइन सेंटरों में संदिग्ध मरीजों के लिए बिस्किट , तैयार भोजन के किट आदि वितरित किया गया इसके अलावा प्रधानमंत्री राहत कोष की मदद से नागरिकों व कार्यकर्ताओं को सहायता दि गई साथ ही इस संकट के घड़ी में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की मदद करने वाले लोगों को कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायक निरंजन डावखरे ने कहा कि भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस संकट की घड़ी में जी जान से लोगों की सेवा करने के लिए जुटे हुए थे साथ ही कोविड के मरीजों के उपचार के लिए बेड , डायलेसिस मरीजों के उपचार के लिए व्यवस्था के साथ ही गरीब 850 विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने के लिए नेट पैक उपलब्ध कराई गई यह जानकारी विधायक संजय केलकर ने दिया इस अवसर पर कांग्रेस ओ.बी.सी. सेल के प्रदेश महासचिव व कोपरी ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णा भुजबल , प्रहार संघटन के अध्यक्ष आनंद बनकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ में भाजपा में प्रवेश किया इस समय प्रदेश उपाध्यक्ष माधवी नाईक , श्वेता शालिनी , सचिव संदीप लेले , विधायक संजय केलकर , निरंजन डावखरे , शहर महासचिव विलास साठे , कैलाश म्हात्रे आदि उपस्थित थे  |