ठाणे शहर में किया गया 107 वाँ वृक्षारोपण 

ठाणे |      एक तरफ कोरोना का कहर है वही दूसरी तरफ ठाणे शहर स्थित येऊर गांव के पाटोणपाड़ा गांव में रुद्र प्रतिष्ठान तथा संस्कार एज्युकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निरंतर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है और आज संस्था द्वारा 107 वाँ वृक्षारोपण किया गया , आपको बता दे कि वृक्ष लगाओ , जीवन बचाओ मुहिम द्वारा रुद्र प्रतिष्ठान तथा संस्कार एज्युकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य प्रत्येक रविवार को वृक्षारोपण करते हैं तथा वृक्षों की देखरेख व वृद्धि के लिए पानी तथा खाद देते रहते है और संस्था के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह का कहना है कि इस मुहिम से सभी व्यवसाय के लोग सम्मिलित होकर पर्यावरण को सुरक्षित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं साथ ही उन्होंने इस मुहिम से जुड़े शिक्षक , पत्रकार , उद्योगपति , विद्यार्थी , वैज्ञानिक , समाजसेवक , राजनेता , अधिकारी , कर्मचारी एवं अन्य सभी लोगों का आभार व्यक्त किया , इस अवसर पर अध्यक्ष विनय कुमार सिंह , खबरे दिन रात के संपादक धर्मेंद्र उपाध्याय , जे जे वी न्यूज़ के संपादक चंद्रभूषण विश्वकर्मा , समाजसेवक रमेश शर्मा , उद्योगपति संजय मित्तल , बी.एन. बांदोड़कर महाविद्यालय के शिक्षक गण सुनील भुसारा , अनिल अठावले , बालाजी घुंगे , प्रहलाद वाघ , विनोद थोराट , रंजीत सिंह , गोपाल ठाकुर , सिद्धार्थ कांबले , अमोल कांबले , राहुल कांबले , पंकज , प्रशांत दलाई , विशाल टेमकर , संजय गौड़ा , सूरज राजभर , सुधांशू विसोइ , मृत्युंजय श्रीवास्तव , रोहित सिंह , मनीष सिंह , सुमित दुबे , विशाल मौर्या , धर्मेंद्र विश्वकर्मा , अभय सिंह , सक्षम उपाध्याय एवं अन्य लोगो ने वृक्षारोपण किया           |