ठाणे शहर में धूमधाम से मनाया गया कालभैरव जयंती 

ठाणे |      एक तरफ कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है और वही दूसरी तरफ ठाणे शहर में स्थित कोपरी पूर्व काल भैरव मंदिर में भगवान भैरव के जयंती के उपलक्ष्य में हवन व पूजा किया गया इस पूजा में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी भक्तों द्वारा पूजा अर्चना करने के साथ साथ बाबा से पूरे विश्व में चल रहे कोरोना वायरस नामक महामारी से निजात पाने के लिए प्रार्थना कर हवन आहुति की गई और मन्दिर के संस्थापक पराग चावड़ा का कहना है कि भैरव का अर्थ होता है भय का हरण करना , इस समय जैसा कि सभी को कोरोना का भय है तो हम सभी मिलकर कालभैरव भगवान से सभी के भय को दूर करने की प्रार्थना करते है और मन्दिर के संस्थापक महिपालसिंह राठौर ने बताया कि इस पावन मंदिर की स्थापना 2009 में की गई तथा पिछले आठ वर्षों से लगातार इस मंदिर पर कलभैरव जी की पूजा व हवन की जाती है तथा हर वर्ष भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इस साल कोरोना काल के चलते भंडारे का आयोजन नहीं किया गया और इस अवसर पर समाजसेवक रमेश शर्मा , कल्याण सिंह , पंकज जैन , मन्दार कोली , अभिषेक चांडक तथा अन्य भक्तगण उपस्थित थे    |