ठाणे शहर में साकार होंगे ऑक्सीजन के दो नए प्लांट

ठाणे | ठाणे शहर में कोरोना रोगियों के लिए ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए शहर में ही ऑक्सीजन के दो नए प्लांट बनाने की तैयारी की जा रही है इसके लिए पालकमंत्री तथा नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे , महापौर नरेश गणपत म्ह्मस्के और महापालिका आयुक्त डॅा. विपिन शर्मा पहले से ही पाठपुरावा कर रहे थे और कहा गया है कि ऑक्सीजन प्लांट आगामी 30 अप्रैल से शुरू हो जाएगा , प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांट ग्लोबल अस्पताल और पार्किंग प्लाजा अस्पताल में साकार होंगे , दोनों प्लांट में रोजाना 20 टन ऑक्सीजन का निर्माण होगा तथा कहा गया है कि ठाणे मनपा प्रशासन पहले से ही ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर प्रयत्नशील था लेकिन पार्किंग प्लाजा कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन की कमी का मामला सामने आने के बाद मनपा प्रशासन ने विशेष पहल की |

दोनों ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने के बाद सभी कोविड केयर सेटरों के साथ निजी कोविड अस्पतालों को नियमित ऑक्सीजन का आपूर्ति संभव हो पाएगी , मनपा अधिकारियों का कहना है कि 24 घंटे में दोनों प्लांट से 175 सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार होगा तथा ठाणे महानगरपालिका ने पी.एस.ए. तंत्रज्ञान के आधार पर खुद का दो ऑक्सीजन प्लांट साकार करने का निर्णय लिया है औरंगाबाद स्थित आयरॅाक्स टेक्नॅालॅाजिज प्रा. लि.  कंपनी की मदद से ये दोनों प्लांट साकार किेए जाएंगे , इसमें प्रेशर स्विंग डसॉर्प्शन (पी.एस.ए.) तंत्रज्ञान का उपयोग किया जानेवाला है उक्त कंपनी ने इसके पहले नंदुरबार जिला परिषद , मुंबई महानगरपालिका , सामान्य रूग्णालय , सिंधुदूर्ग , बीड जैसे शासकीय स्थानों पर ऐसे प्लांट बनाए हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *