ठाणे शहर स्थित येउर गांव में दिखा तेंदुआ 

ठाणे |       संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से सटे येऊर गांव के जंगल से मंगलवार की शाम भटकते हुए रिहायसी इलाके में घुसे तेंदूए के दिखाई देने पर वहां के लोगं खौैफ के साए में रह रहे हैं फिलहाल जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सतर्क हो गए हैं वे कई टीमों की मदत से तेंदूए की तलाश में जुट गए हैं और ठाणे के वनाधिकारी डॉ. विजय बारध्ये ने बताया कि संजय गांधी उद्यान से सटे येऊर के अधिकांश हिस्से रिहायसी इलाके में तब्दील हो गए हैं यह क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है ऐसी स्थिति में जंगली जानवर अक्सर रिहायसी इलाके में घुस जाते हैं इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है उन्होंने कहा कि इससे पहले कई बार तेंदूए रिहायसी क्षेत्र में घुसखोरी कर वन विभाग के छक्के छूड़ाने के साथ ही दर्शन दे नागरिकों को भयभीत भी कर चुके हैं इसी तरह मंगलवार शाम में एक तेंदूआ येऊर के रिहायसी इलाके में घुसखोरी कर चुका है उन्होंने कहा कि दिखाई दिया तेंदूआ पास स्थित एक झोपड़पट्टी के बगल में ही बैठा था , लोगों का भीड़ बढ़ता देख तेंदूआ वहां से जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ है लेकिन इसके बाद भी लोग खौफजदा हैं उन्होंने कहा कि जानकारी होने के बाद वन विभाग सतर्क हो गया , साथ ही उसकी कर्मचारी उसकी तलाश में जुट गए लेकिन घंटों की खोजबीन के बाद भी तेंदूआ नहीं मिला , उन्होंने कहा कि वन विभाग के कर्मचारी बुधवार को वापस तेंदूए की तलाश में जुट जाएंगे , वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संभावना है कि दिखाई दिया तेंदूआ घायल है उन्होंने कहा है कि तेंदूए लंगड़ाते हुए चल रहा था , उसे देखते हुए लग रहा था कि वह साधारण: दो से तीन साल का होगा     |