ठाणे सेंट्रल जेल में किया गया तोप पूजन

ठाणे । दशहरा के शुभ अवसर पर ठाणे सेंट्रल जेल में स्थित तोप का पूजन सहयाद्री प्रतिष्ठान ठाणे जिला द्वारा किया गया इस अवसर पर सहयाद्री प्रतिष्ठान के महाराष्ट्र प्रदेश कार्याध्यक्ष विधायक संजय केलकर और ठाणे सेंट्रल जेल के अधीक्षक अहिरराव की उपस्थिति में विजयादशमी के शुभ अवसर पर तोप पूजन पूरे धार्मिक अनुष्ठान के साथ किया गया , इस अवसर पर  सह्याद्री प्रतिष्ठान के ठाणे जिला अध्यक्ष महेश विनेरकर, अनिकेत कडव, संगीता ताई व अनेक मावळे उपस्थित थे विदित हो कि सहयाद्री प्रतिष्ठान के माध्यम से महाराष्ट्र के ऐतिहासिक किलों के संरक्षण और संवर्धन का काम वर्षों पहले से किया जा रहा है , ठाणे सेंट्रल जेल में स्थित तोप का रखरखाव भी प्रतिष्ठान के माध्यम से हो रहा है ।

इसी क्रम में इस ऐतिहासिक धरोहर की पूजा अर्चना कर की गई। केलकर ने कहा कि ठाणे सेंट्रल में स्थित तोप सिर्फ तोप नहीं बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय वैभव का प्रतीक है यह हमारी शक्ति और साहस का प्रतिबिंब है ऐसे धरोहर की पूजा अर्चना से हमें अपने धरोहरों को आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित रखना है इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर सहयाद्री प्रतिष्ठान काम कर रहा है ।