ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र से नही बंद हो रही तस्करी का कारोबार

महाराजगंज |   कोरोना वॉयरस के संक्रमण को देखते हुए भारत और नेपाल की दोनों देशों की सीमाएं सील हैं इसके बाबजूद ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के राजाबरी , पड़ियाताल , मरचहवा , के लिंक सड़क से बेखौफ़ तस्करी का खेल जारी है सीमा सील होने के बावजूद भी बॉर्डर पर सभी दावे फेल होते नजर आ रहा है वही भारत नेपाल सीमा के ठूठीबारी में तैनात सुरक्षा एजेंसी के कार्यप्रणाली पर भी बड़ा सवाल उठ रहा है मिलीं जानकारी के अनुसार विगत दिनों ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी , पजड़फोरवा व लक्ष्मीपुर खुर्द में कई अवैध गोदामों व घरों पर एस.एस.बी. व पुलिस की संयुक्त टीम की छापेमारी में भारी मात्रा में तस्करी का विदेशी मटर बरामद हुआ था उसके बाबजूद सीमा पर बेखौफ तस्करी का काला खेल जारी है नेपाल से सफेद मटर व हरा मटर , पाकिस्तानी छुहाड़ा , नेपाली शराब , वियतनामी कालीमिर्च , सुपाड़ी , कॉस्मेटिक समान आदि सामानों को अवैध तरीके से भारतीय सीमा क्षेत्र के ठूठीबारी , मरचहवा व राजाबारी के गुप्त गोदामों पर तस्करी के माल को इकठ्ठा कर मोटर साइकिल व पिकअप और कारो में लोड कर दूर दूर स्थानों पर भेजने में लगे हुए  |

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट