डायघर कचरा प्रकल्प के लिए विदेशों से आयात किए जाएंगे उपकरण

ठाणे । ठाणे मनपा प्रशासन ने बीओटी आधार पर कचरे की समस्या से निपटने के लिए डायघर में कचरा प्रकल्प स्थापित करने का निर्णय लिया था लेकिन बरसों बाद भी इस प्रोजेक्ट को पूरा नहीं किया जा सका है विदित हो कि डायघर कचरा प्रकल्प से बिजली का निर्माण किया जाने वाला है बताया जा रहा है कि अब इस प्रकल्प के लिए विदेशों से आवश्यक उपकरण आयात किए जाएंगे , जिस में मनपा प्रशासन को 79 करोड़ अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे जबकि इसके पहले डायघर कचरा प्रकल्प का खर्च 270 करोड़ रुपए निर्धारित था इस अतिरिक्त राशि का वहन ठाणे मनपा प्रशासन को करना होगा जानकारी के अनुसार कई वर्ष पहले 270 करोड़ की निधि से डायघर में कचरा से बिजली बनाने वाला प्रकल्प शुरू करने का निर्णय लिया गया था लेकिन अब प्रकल्प की निर्माण लागत बढ़ जाएगी । 

जो 319 करोड़ तक पहुंचेगा इस बढ़ी हुई राशि का वहन ठाणे मनपा प्रशासन को करना होगा बताया जा रहा है कि जल्द ही विदेशों से आवश्यक उपकरणों का आयात किया जाने वाला है जिस पर ठाणे मनपा के वरिष्ठ अधिकारी वीडियो द्वारा अपनी नजर रखेंगे विदित हो कि वर्ष 2016 के पहले बीओटी आधार पर इस प्रकरण को साकार किया जाने वाला था लेकिन नई कचरा व्यवस्थापन नियमावली सामने आने के चलते इसमें देरी हुई अब आवश्यक उपकरण का आयात किया जा रहा है  यह उपकरण आने के बाद कचरा से बिजली निर्माण यहां संभव हो पाएगा ।