डाॅ•जितेन्द्र पाण्डेय मुख्य वक्ता के रूप में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य महोत्सव में हुए सम्मानित

मुम्बई ।   हिन्दी साहित्य के मर्मज्ञ,महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी पुरस्कृत,समालोचक,कवि,लेखक,विभागाध्यक्ष सेंट पीटर्स संस्थान,पंचगनी महाराष्ट्र डाॅक्टर जितेन्द्र पाण्डेय अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य महोत्सव के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के साथ-साथ मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होकर अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच के तत्वावधान में आयोजित उक्त समारोह में “मंचीय साहित्य एवं पाठ्यक्रम साहित्य की दूरियां और उनके कारण” विषय पर विस्तृत व्याख्यान देकर सभी साहित्यकारों के दिल में जगह बनायी और संपूर्ण सभागृह उनके वक्तव्य पर तालियों की गड़गड़ाहट उनका सम्मान भी किया।

राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अलका पांडे व मंच की अध्यक्षता कर रहे राम नयन दूबे (प्रसिद्ध शिक्षाविद् व लर्नर्स अकादमी प्राचार्य) के हाथों अंगवस्त्र,तुलसी पौधा,प्रशस्ति पत्र,मोमेंटो से सम्मानित किये गये ।