डेंगू की रोकथाम के लिए किया गया कीटनाशक दवा का छिड़काव

ठाणे | ठाणे महानगरपालिका प्रभाग क्रमांक 2 स्थित पातलीपाडा परिसर में डेंगू मलेरिया के प्रभाव को रोकने के लिए शुक्रवार को ठाणे महानगरपालिका द्वारा कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया , ज्ञात हो कि मानसून में बढ़ते मच्छरों के प्रभाव से होने वाले डेंगू मलेरिया के रोकथाम के लिए गृहरक्षक दल की पूर्व महिला जवान एवं माँ फाउंडेशन की मार्गदर्शिका सदस्या प्रेमा ठाकुर ने ठाणे के महापौर नरेश म्हस्के और ठाणे महापालिका आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा को पत्र लिखकर यह निवेदन किया था कि ठाणे महानगरपालिका प्रभाग क्रमांक 2 अंतर्गत आने वाला पातलीपाड़ा , डोंगरीपाड़ा , वामन नगर , किंग कोंग नगर , इंदिरा पाड़ा आदि परिसर के लोगों को मच्छरों से निजात मिले और डेंगू महामारी को नियंत्रित करने के लिए फवारणी कीटनाशक दवा का छिड़काव आदि किया जाए |

जिसके बाद ठाणे महानगरपालिका ने दवा का छिड़काव किया इस अवसर पर पत्रकार रमेश ठाकुर , किरण सालवे , अजय यादव आदि लोगो ने भी परिसर मे महापालिका कर्मियों के साथ घूम घूम कर डेंगू मलेरिया के रोकथाम हेतु कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाया , बता दे कि कीटनाशक दवा के छिड़काव के बाद प्रेमा ठाकुर ने ठाणे महापौर नरेश म्हस्के और ठाणे महापालिका आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि , लोगों का कहना है कि ठाणे महानगरपालिका काम नहीं करती है जबकि ऐसा नहीं है आम लोगों के मूलभूत सुविधाओं की समस्या यदि महापालिका को दी जाए तो वह तत्काल उसका निवारण भी करती है यही नहीं प्रेमा ठाकुर ने महापालिका के संबंधित विभाग के लोगों का भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने आकर उनके परिसर में डेंगू मलेरिया के रोकथाम के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *