डॉक्टर पवार को मिला नेशनल अवार्ड

ठाणे । चिकित्सा जगत में महत्वपूर्ण शोध करने और इस क्षेत्र में निजी योगदान देने वाले चर्चित चिकित्सक डॉक्टर दिलीप पवार को बायोफार्मा नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्री के पैनल जूरी ने इस अवार्ड के लिए डॉक्टर पवार का उनके महत्वपूर्ण चिकित्सा योगदानों को देखते हुए कियाविदित हो कि डॉ दिलीप पवार ने चिकित्सा क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण शोध को अंजाम दिया है इसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता भी मिली है साथ ही उनका शोध भी चिकित्सा क्षेत्र के लिए काफी लाभकारी रहा है इतना ही नहीं कोरोना संकट के समय उन्होंने समर्पित सेवा दी , आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें *Biopharma National Award for the year 2022* *Exemplars Of Excellence* सम्मान से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन  Economic Times Now ने किया ।

 डॉक्टर पवार को इस अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों में खुशी का वातावरण है वहीं डॉक्टर पवार ने अपने करीबियों और शुभचिंतकों के प्रति अपना विशेष आभार भी जताया है उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में रहते उनका प्रमुख लक्ष्य है कि हर लोगों तक बेहतर चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध हो सके ऐसी चिकित्सा पद्धति का भी विस्तार किया जाए जो आम लोगों की पहुंच के अंदर हो इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर ही वे अपना योगदान दे रहे हैं  आगे भी देते रहेंगे ।