डॉ. यू.पी. सिंह बने अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव 

चित्रकूट |      21 नवम्बर को मंदाकिनी मैरिज हॉल चित्रकूट में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय आमसभा की बैठक में डॉ. यू.पी. सिंह का सर्वसम्मति से राष्टीय महासचिव के रूप में मनोनयन किया गया , डॉ. यू.पी. सिंह के नाम का प्रस्ताव आनन्द कटियार द्वारा तथा अनुमोदन डॉ. अमर बहादुर पटेल ( अध्यक्ष – महाराष्ट्र) एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मानसिंह ने किया तथा सम्पूर्ण सदन ने एकमत से करतल ध्वनि से मनोनयन पर मुहर लगा दिया , इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार , राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी नरसिंह अज्ञानी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजी आर. बी. सिंह , राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी एन.के. सिंह , पूर्व सांसद एवं उत्तरप्रदेश महासभा के अध्यक्ष बाल कुमार पटेल , कु.दीपमाला पटेल (अध्यक्ष – महिला प्रकोष्ठ , उत्तरप्रदेश) , नीता सचान ( महासचिव- महिला उत्तरप्रदेश) पुनिता एस. रावत ( अध्यक्ष – महाराष्ट्र महिला) , शारदा चौधरी (अध्यक्ष – तेलंगाना) , तेलंगाना प्रदेश मीडिया प्रभारी नवीन वर्मा , उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभाकर सिंह , संरक्षक जगदीश सिंह , सुनील सिंह पटेल , दिनेश सिंह पटेल , डॉ. ओमकार सिंह , डॉ. ओ.पी. सिंह , आर.बी. सिंह पटेल ने डॉ. यू.पी. सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी    |

महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अमरबहादुर पटेल ने बधाई देते हुए कहा कि महासभा को एक योग्य सक्रिय एवं समाज के प्रति समर्पित राष्ट्रीय महासचिव के रूप डॉ. यू.पी. सिंह मिले साथ ही यह विश्वास व्यक्त किया कि आज से महासभा के इतिहास में एक नया दौर शुरू होगा , राष्ट्रीय प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी एन.के. सिंह ने नवनियुक्त महासचिव डॉ. यू.पी. सिंह को बधाई देते हुए उनके द्वारा पूर्व में किये गए महाराष्ट्र कूर्मि क्षत्रिय समाज के महासचिव के रूप मे एवं युवा महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप मे समाज हित मे किये गए कार्यो का सविस्तार वर्णन किया    |