डोहरिया स्वास्थ्य केंद्र से 12 वर्षीय बच्चा लापता

गोरखपुर | चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत बुढ़ियाबारी निवासी 12 वर्षीय रणविजय प्रजापति डोहरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से दस जून को दिन में लगभग 2 बजे खेलते वक्त लापता हो गया और घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी व गोरखपुर रेलवे व बस स्टेशन तलाश करते हुए जगतबेला रेलवे स्टेशन सहित अन्य संभावित स्थानों पर तलाश करने स्वयं अपने सहयोगी क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह के साथ पहुंच गए |

बता दे कि प्राप्त जानकारी के अनुसार चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत बुढ़ियाबारी निवासी सरजू प्रजापति पुत्र स्वर्गीय रामजीयावन प्रजापति ने मजनू चौकी प्रभारी को सूचना दी कि हमारा 12 वर्षीय भतीजा रणविजय प्रजापति पुत्र राम नारायण प्रजापति ढोहरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से दिन में 2 बजे खेलते हुए लापता हो गया और काफी ढूंढने व खोजने पर अभी तक नहीं मिला जिसकी सूचना मजनू चौकी प्रभारी संजय सिंह को दी गई , जिसके बाद चौकी प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए ढूंढने का प्रयास किया और सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी अपने सहयोगियों के साथ रेलवे बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर छानबीन करते हुए जगतबेला स्टेशन पहुंच गए जहां लापता 12 वर्षीय रणविजय को ढूंढने का प्रयास किया गया एवं स्टेशन पर लगे सीसी कैमरे के फुटेज देखने का प्रयास किया , कुछ लोगों द्वारा अपुष्ट सूचना दी गयी है उसके निशानदेही पर उक्त बच्चे की तलाश तेज कर दी गई है उम्मीद किया जा रहा है कि लापता बच्चा जल्द ही मिलने की संभावना प्रबल हो गई है लापता बच्चे की तलाश जारी है लापता बच्चा पीले रंग का फूल शर्ट व नीले रंग का कढ़ाई दार जीन्स पहना हुआ है तथा जिस किसी को भी उक्त बच्चा दिखाई दे तो तत्काल चिलुआताल थाना मजनू चौकी या पुलिस अधीक्षक उत्तरी को तत्काल अवगत कराएं जिससे उक्त बच्चे को उसके परिवार जनों को तत्काल सौंपा जा सके |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *