ड्रग्स मामले में NCB ने साहिल शाह को बनाया मुख्य संदिग्ध 

मुंबई |       सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग डीलर साहिल शाह को मुख्य संदिग्ध बनाया है और साहिल को फ्लैसको के नाम से जाना जाता है कहा जा रहा है कि साहिल ने ही सुशांत को ड्रग्स की सप्लाई की थी बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर NCB ने साहिल से जुड़े दो ड्रग सप्लायर को भी अरेस्ट किया है एक बातचीत के दौरान NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने साहिल के बारे में बतायातथा एक बातचीत के दौरान वानखेड़े ने कहा है कि साहिल पिछले 6 महीने से हमारे लिए पहेली बना हुआ था और हमने सोमवार रात उसके मलाड स्थित घर पर छापामारी की जहां उसकी मां और पत्नी मिलीं , वह उसी कॉम्प्लेक्स में रहता था जहां पहले सुशांत रहते थे और साहिल करण अरोड़ा और अब्बास लखानी को ड्रग्स सप्लाई करता था और जिन्हें NCB ने पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया था , बता दें कि करण अरोड़ा और अब्बास लखानी को उनके पास से 59 ग्राम क्यूरेटेड गांजा मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था लेकिन फिलहाल दोनों जमानत पर बाहर हैं      |

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि करीब एक महीने पहले NCB ने इस मामले में लगभग 12 हजार पेज की चार्जशीट फाइल की थी जिसमे सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती , उनके भाई शोविक समेत 33 आरोपियों के नाम शामिल किए गए थे और 5 को फरार बताया गया था एवं इन दस्तावेजों में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण , सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के बयान भी शामिल किए गए थे , इस चार्जशीट के साथ 50 हजार पेज के डिजिटल एविडेंस भी दिए गए थे जिनमे आरोपियों के बीच हुई वॉट्सऐप चैट , उनके कॉल डेटा रिकॉर्ड और बैंक दस्तावेजों समेत अन्य सबूत शामिल हैं 200 से अधिक गवाहों के बयान को भी इसमें शामिल किया गया था , इस केस में NCB ने चार्जशीट फाइल करने से पहले तक 33 लोगों को अरेस्ट किया था और इनमें रिया , उनके भाई शोविक के अलावा सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा , दीपेश सावंत और कई ड्रग पैडलर शामिल हैं इसी केस से मिले सुराग के बाद एक अन्य केस में NCB ने बॉलीवुड में कुछ नामचीन एक्ट्रेस से भी पूछताछ की थी , आपको बता दे कि सुशांत की मौत के दो महीने बाद उनके पिता ने पटना में केस दर्ज कराया था , यह केस सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया और रिया के परिवार के सदस्यों समेत 5 लोगों के खिलाफ था तथा इन सभी पर सुशांत के 15 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगाया गया था इसके बाद रिया ने सुप्रीम कोर्ट से यह केस मुंबई ट्रांसफर करने की गुहार लगाई थी और शीर्ष अदालत ने यह केस CBI को सौंप दिया था एवं यहीं से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री इस केस में हुई और रिया के वॉट्सऐप चैट की जांच से ड्रग्स का एंगल सामने आया और ड्रग्स से जुड़ी चैट मिलने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एंट्री हुई और बॉलीवुड में चल रहे बड़े ड्रग्स का रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है        |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *