ड्रग्स सप्लाई और सेवन के आरोप में NCB ने जय मधोक को किया गिरफ्तार 

मुंबई |      सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग्स एंगल से भी जांच कर रही है आपको बता दे कि ड्रग्स एंगल से जांच कर रही NCB अबतक 22 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और इसी कड़ी में आज ड्रग्स एंगल से जांच कर रही NCB ने बॉलीवुड ड्रग्स नेक्सस में एक और गिरफ्तारी की है जिनका का नाम जय मधोक है यह ड्रग्स का सेवन और सप्लाई दोनों करते है जय मधोक कथित तौर पर ड्रग पेडलर क्षितिज प्रसाद को कोकोनी बेच रहा था और जय मधोक नाम व्हाट्सप्प चैट के परीक्षण के दौरान सामने आया है जानकारी के अनुसार उन पर आरोप है कि वह दो दर्जन से अधिक ड्रग की सप्लाई सीधे तौर पर करते थे और आपको यह भी बता दे कि NCB के अधिकारियों ने जुहू स्थित उनके घर का दौरा किया था उस दौरान पता चला कि वह गोवा में हैं वहां स्थानीय टीम द्वारा उनसे संपर्क किया गया बाद में उन्हें मुंबई कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए एक समन भेजा गया 14 अक्टूबर की रात वह जांच में शामिल के होने के लिए मुंबई स्थित एन.सी.बी. के कार्यालय पहुंचे थे जहां पर उनसे ड्रग्स को लेकर पूछताछ की गई है और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और जांच से जुड़े एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि वह फाइनेंस में एम.बी.ए. किए है और बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते थे लेकिन वह बुरी कंपनी में गिर गया और वह ड्रग्स का सेवन करने लगा बाद में उसने इसकी सप्लाई भी शुरू कर दी और सूत्रों के मुताबिक जय मधोक क्षितिज प्रसाद को कोकीन बेचते थे वह राहिल , अंकुश और नाइजीरियाई लोगों के संपर्क में भी थे उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 27 ए , 20 , 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है बता दे कि मधोक को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और NCB ने उनके सेल फोन को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई का भविष्य तय करेगा जानकारी के लिए बता दे कि मधोक की गिरफ्तारी मामले में 22 वीं गिरफ्तारी है    |