ढाई हजार पौधों को पाल रहे हैं शिक्षक

ठाणे । ठाणे शहर में एक शिक्षक ढाई हजार पेड़ पौधों का रोपण कर उसकी देखभाल भी कर रहे हैं अपने बच्चे की तरह ये शिक्षक इन पेड़ पौधों की रखवाली भी कर रहे हैं ढाई हजार पेड़ पौधों को नियमित तौर पर पानी भी उपलब्ध कराते हैं इतना ही नहीं शिक्षक के द्वारा ठाणे शहर में स्वच्छता अभियान भी लगातार चलाया जा रहा  हैसेवाभावी शिक्षक को ठाणे शहर में विनय कुमार सिंह के नाम से पहचाना जाता है  वे गो ग्रीन रिवोल्यूशन अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए नियमित तौर पर काम कर रहे हैं , अब तक शिक्षक सिंह ठाणे शहर में 267 वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर एक नया कीर्तिमान बना चुके हैं , इस संदर्भ में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एक माता पिता की तरह किसी व्यक्ति के लिए अस्तित्व रखता है । 

वही पेड़ पौधे के लिए भी आम लोगों को एक अभिभावक और संरक्षक की भूमिका का निर्वाह करना चाहिए वे इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर अपने दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं , शिक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि शिवशांति प्रतिष्ठान के बैनर तले गो ग्रीन रिवॉल्यूशन मुहिम पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए चला रहे हैं  उनके इस अभियान को हर स्तर पर समाज के हर वर्ग का समर्थन और सहयोग मिल रहा है आज इसी का परिणाम है कि वृक्षारोपण के बाद भी वे अपनी संस्था के माध्यम से ढाई हजार पेड़ पौधों को लेकर जागरूक रहते हैं , किसी कारणवश ये सूखे नहीं, इसका पर्याप्त ध्यान रखा जा रहा है इस कार्य में प्रतिष्ठान के पदाधिकारी और सदस्य अहम योगदान दे रहे हैं यही वजह है कि उनका अभियान अपेक्षा से अधिक सफल होता दिख रहा है उन्होंने बताया कि उनके लिए ये पेड़ पौधे अपनी संतान की भांति हैं ।

इतना ही नहीं शिवशांति प्रतिष्ठान की इस पहल को अन्य संस्थाओं का भी अच्छा खासा प्रतिसाद और सहयोग मिल रहा है ठाणे शहर के बुद्धिजीवी, राजनेता हो युवा वर्ग इस मुहिम के साथ जुड़ रहे हैं उनकी पहल को 100% सफलता मिल रही है यह प्रतिष्ठान के लिए गौरव की बात है ऐसे उद्गार शिक्षक विनय कुमार सिंह ने व्यक्त किए उन्होंने बताया कि उनके इस प्रयास में आम जनों का समर्थन और सहयोग शिवशांति प्रतिष्ठान के लिए विशेष ऊर्जा का काम कर रहा है ।