दरोगा की हुई पिटाई 

गोरखपुर | रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आम जनता का क्या होगा ? बहराइच जनपद में तैनात दरोगा ने वर्दी का रौब दिखाकर जबरन महिला को स्कॉर्पियो में बैठाने की कोशिश कर रहा था जिसके बाद ग्रामीणों ने दरोगा की पिटाई की तथा पुलिस अधीक्षक बहराइच ने दरोगा को किया निलंबित , सहजनवां क्षेत्र के गीडा थाना क्षेत्र के गाहासाड़ में बीती रात एक घर में घुसकर युवती को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रहे दरोगा को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के किया , हवाले घटना की सूचना पाते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने शराबी दरोगा के संबंध में जानकारियां प्राप्त की तो पता चला कि शराबी दरोगा बहराइच जनपद में तैनात है इसकी सूचना बहराइच पुलिस अधीक्षक को अवगत कराई गई , पुलिस अधीक्षक बहराइच ने शराबी दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच बैठा दी |

आपको बता दे कि दरोगा ने वर्दी का रौब दिखने का प्रयास किया किन्तु ग्रामीणों पर इसका कोई भी असर नहीं हुआ और ग्रामीणों ने दरोगा को पकड़ कर पीट दिया , मौके पर दरोगा अपनी मोबाइल और पिस्टल छोड़कर भाग गया , जिसे सुबह पुलिस ने बरामद कर लिया , किसी पक्ष के द्वारा अभी तक तहरीर नहीं दी गई है तथा नगर पंचायत के वार्ड नं 2 गाहासाड़ के रंजीतवा टोला पर बीती रात 12 बजे के आसपास एक स्कार्पियो पर सवार तीन लोग पहुंचे जिसमे दरोगा भी शामिल था , तथा आरोप ये है कि घर की युवती को पिस्टल सटाकर गाड़ी में जबरन बैठाने की कोशिश कर रहा था , जिसके बाद युवती ने शोर मचाया और ग्रामीण उठ गए और विरोध करने लगे जिस पर दरोगा वर्दी का धौस दिखाकर धमकाने लगा जिसके बाद आसपास के लोग इक्कठा हो गए और दरोगा को पकड़ लिया और दरोगा को पीटना शुरू कर दिया तथा उनके साथ आए दोनों युवक भागने लगे अपने साथियों को भागता देख दरोगा अपनी सरकारी पिस्टल व मोबाइल छोड़कर भाग गया , जिसके बाद ग्रामीणों ने 112 नम्बर पर सूचना दिया जिसपर गीडा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की तथा रात में ही पुलिस दरोगा को स्कार्पियो सहित पकड़ कर थाने पर बैठा ली और युवती के पिता व चचेरे भाई को भी बुलाया , रात में पुलिस पिस्टल लेने का प्रयास की लेकिन ग्रामीणों के विरोध पर वापस लौट आई , बुधवार को सुबह ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस दरोगा के पिस्टल को कब्जे में ले सकी और प्रभारी निरीक्षक गीडा डी.डी. मिश्रा ने कहा कि दरोगा को थाना पर बैठाया गया है और सिर में चोट लगने के साथ वर्दी भी फट गई है अभी किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है आपको बता दे कि युवती को जबरन गाड़ी में बैठाने का आरोपित दरोगा सहजनवां व गीडा थाने में तैनात रहा है इस तैनाती के दौरान दरोगा युवती के घर के नजदीक किराए पर कमरा लेकर रहता था , बहराइच तबादले के बाद कमरा खाली कर दिया गया था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *